बिग बॉस फेम आरती सिंह के ट्रांसफॉर्मेशन पर अटकी निगाहें, सिर्फ 18 दिन में घटा लिया इतना वजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस फेम आरती सिंह के ट्रांसफॉर्मेशन पर अटकी निगाहें, सिर्फ 18 दिन में घटा लिया इतना वजन

बिग बॉस फेम आरती सिंह ने कई सारे टीवी शो में काम करके अपनी पहचान लोगों के बीच

बिग बॉस फेम आरती सिंह ने कई सारे टीवी शो में काम करके
अपनी पहचान लोगों के बीच बनाई। आरती सिंह इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है
क्योंकि सबको हैरानी में डालते हुए आरती ने अपना वजन घटा लिया है। अब वजन घटाना को कोई बड़ी बात तो है नहीं, लेकिन आरती सिंह ने सिर्फ 18 दिनों में ऐसा कमाल करके दिखाया है
जिस वजह से हर कोई हैरान है।

1663047448 293032209 1027790258097449 6874410305783118736 n

कॉमेडियन कृष्णा
अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन करा लिया है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन
को देखकर उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। इससे पहले भी 
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना
वजन घटा कर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरानी में डाल दिया था और अब आरती सिंह ने
मात्र
18 दिनों में अपना वजन घटाया
है जिससे हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है।

आरती सिंह ने हाल
ही में सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है
। वीडियो में आरती जमकर इंटेंस
वर्कआउट करती दिख रही है। वीडियो को देखकर अब आरती के फैंस भी उन पर अपना प्यार
लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। आरती सिंह ने सिर्फ
18 दिनों में अपना पांच किलो वजन कम किया है।
वीडियो के साथ आरती कैप्शन में लिखती हुई ये भी बताती है कि वो अभी गिप अप नहीं करने
वाली है। इसका मतलब तो यहीं है कि आरती ने अभी और भी ज्यादा वजन कम करने का मन बना
लिया है।

1663047466 301672388 1202641480307112 8368620910695183128 n

आरती ने अपना वजन
कम करने के लिए वाकई काफी मेहनत की है। उन्होंने जिम में घंटो पसीना बहाया होगा और
जमकर कसरत करते हुए अपने खाने पर भी ध्यान दिया, तब जाकर आरती ने मात्र 18 दिनों
में अपना 5 किलो वजन कम करके लोगों को ताजुब में डाल दिया है। इसके साथ ही आरती इस
वीडियो में जिम में हैवी वेट्स और कार्डियो करते नजर आ रही है। 
बता दे कि पहले आरती का वजन 71.21 किलो था और 5 किलो कम करने के बाद अब आरती का वजन 66.84 किलो हो गया है।

1663047483 283198177 1425892927849534 1321814736009889509 n

आरती
के ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वेट
लॉस के सफर में बेशक आरती ने काफी मेहनत की है , जिसकी वजह से आज उनकी हर तरफ
तारीफ हो रही है। बता दे कि इससे पहले भी आरती ने अपने वेट लॉस की जर्नी लोगों के
साथ शेयर की थी
, लेकिन तब आरती ने
कहा था कि उनसे हो नहीं पा रहा है, लेकिन आज लगातार मेहनत का ही नतीजा है कि
उन्होंने अपना वजन घटा लिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।