इस फेमस टीवी एक्टर को डेट कर रही बिग बॉस की ड्रामा क्वीन अर्चना गौतम! नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस फेमस टीवी एक्टर को डेट कर रही बिग बॉस की ड्रामा क्वीन अर्चना गौतम! नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

बिग बॉस 16 का ये सीजन आए दिन खबरों में बना रहता हैं।वही शो में सबसे ज्यादा एक

बिग बॉस 16 का ये सीजन आए दिन खबरों में बना रहता हैं। कभी घर के अंदर शो के कंटेस्टेंट लाइमलाइट बटोरते हैं तो कभी घर के बाहर कंटेस्टेंट को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ रहता हैं।वही शो में सबसे ज्यादा एक कंटेस्टेंट हंगामा मचाती हुई नजर आ रही हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अर्चना गौतम हैं। भले ही अर्चना पॉलिटिक्स में काफी सक्रिय रहती हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में अर्चना का कुछ बदला हुआ ही रूप देखने को मिल रहा हैं। वही अब अर्चना को लकर एक और बड़ा खुलासा हुआ हैं। 
1666081043 175171377 1031763154016940 7357699751912144666 n
दरअसल अर्चना को लेकर अब बड़ी खबर ये सामने आ रही हैं की अर्चनी टीवी की लोकप्रिय एक्टर को डेट कर रही हैं। कहा जा रहा है कि अर्चना सिंगल नहीं है बल्कि घर के बाहर कोई स्पेशल है जो उनका इंतजार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में आने से पहले ही अर्चना गौतम एक रिलेशनशिप में हैं और दोनों ही इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं। यही वजह है कि अर्चना घर में दोस्ती, मजाक तो खूब करती दिख रही हैं लेकिन लव एंगल बनाते हुए वो नजर नहीं आने वालीं। 
1666081060 241400391 242802317749556 3710940947654040166 n
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो हैंडसम हंक हैं कौन जिनका दिल अर्चना गौतम पर अटका हुआ है. खबरों की माने तो वो कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर रणवीर सिंह मलिक है जो अब तक कई हिट सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह मलिक और अर्चना गौतम स्कूल फ्रेंड हैं। 
1666081075 286561811 1190671398367654 3124792407998149631 n
दोनो बचपन से ही साथ रहे और एक दूसरे के परिवार के भी काफी क्लोज हैं। इतना ही नहीं जब दोनों ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया था तब ये साथ ही मुंबई आए थे। हालांकि ना तो अर्चना और ना ही रणवीर ने अब तक मोहब्बत की बात कबूली है लेकिन वो कहते हैं इश्क मुश्क छिपाए नहीं छिपता। 
1666081170 142321322 418861962686305 2180700026703473801 n
वही अब इस खबर के बहार आते ही अर्चना के चाहने वालों का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। और लोग अब इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं की आखिर कब अर्चना या रणवीर खुद आगे आकर इस बात की पुष्टि करेंगे। वही बिग बॉस में अर्चना जमकर धमाल मचा रही हैं। 
1666081198 135577491 834819114031867 3715287512681473184 n
एक्ट्रेस की आवाज का अब सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि बाहर भू खूब मजाक बनाया जा रहा हैं। वही अर्चना के गेम का खुद सलमान खान भी तारीफ करते हुए दिखे थे। और दर्शक को भी अर्चना का खूब प्यार मिलता हुआ दिख रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।