Bigg Boss Couple Breakup: प्रियंका-अंकित से पहले बिग बॉस के इन कपल्स का टूटा रिश्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss Couple Breakup: प्रियंका-अंकित से पहले बिग बॉस के इन कपल्स का टूटा रिश्ता

1646991258141658903983

‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 2 में शमिता शेट्टी को एक्टर राकेश बापस से प्यार हुआ था

दोनों ने डेटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन घर से बाहर आने के कुछ वक्त बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया

sara khana al maracata1668017502

‘बिग बॉस 4’ में सारा अली खान और अली मर्चेंट को इश्क हुआ था, शो में दोनों ने शादी भी कर ली

navbharat times

लेकिन घर से बाहर आते ही ये रिश्ता टूट गया औऱ कपल ने तलाक ले लिया

Karishma Tanna and Upen Patel

करिश्मा तन्ना ने ‘बिग बॉस 8’ में हिस्सा लिया था, जहां उनको एक्टर उपेन पटेल से इश्क हुआ

upen patel with karishma tannad74a7d24 99b1 11e5 b4f4 1b7a09ed2cea

दोनों के बीच खूब रोमांस भी हुआ, लेकिन घर के बाहर आने के कुछ वक्त बाद ये रिश्ता टूट गया

WhatsApp Image 2022 11 30 at 3.07.48 PM 1

इन दोनों का प्यार ‘बिग बॉस 16’ में परवान चढ़ा था, लेकिन शो में ही दोनों के बीच तकरार होने लगी और ये रिश्ता टूट गया

Himanshi Khurana Asim Riaz 3

ये जोड़ी ‘बिग बॉस 13’ में बनी थी, वहीं शो खत्म होने के बाद भी दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन फिर इनका भी ब्रेकअप हो गया

paras chhabra and ahira

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को भी ‘बिग बॉस 13’ में एक्टर पारस छाबड़ा से इश्क हुआ था, वहीं करीब पांच साल की डेटिंग के बाद अब दोनों का ब्रेकअप हो गया

469110249183778780721095638612415130382540392n

बात करें प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता की तो खबरों के अनुसार कपल का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है

3334279372352078955210832450269084402231072n

ये खबरें तब उड़ी जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया

484884972185035298890249738423109198896646512nAvneet Kaur Monokini Pics: रेड मोनोकिनी पहन अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया फिगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।