बिग बॉस ब्रेकिंग : वाशरूम से निकलते हुए विग पहनना भूल गए पारस छाबड़ा, गंजेपन का वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस ब्रेकिंग : वाशरूम से निकलते हुए विग पहनना भूल गए पारस छाबड़ा, गंजेपन का वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 13 आये दिन नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है और साथ कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई

बिग बॉस 13 आये दिन नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है और साथ कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई ऐसे खुलासे हो रहे है जिससे दर्शक हैरान है। हाल ही में पारस छाबड़ा को लेकर एक नया खुलासा हुआ है जिससे घरवालों के साथ-साथ फैंस के भी होश उड़ गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

1576932962 801

 
हाल ही में, एक टास्क के दौरान पारस के सिर से उनकी विग फिसल गयी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जितना सुर्खियां बटोर रहा है उतना ही इस बात को लेकर घरवालों ने पारस का मजाक भी जमकर उड़ाया है। 
1576932968 803
सच कहा जाए, तो पारस के एक करीबी दोस्त ने मीडिया के साथ चर्चा में यह स्वीकार किया था कि स्प्लिट्सविला विनर को बीते कुछ समय पहले से गंजेपन का अहसास हो रहा है और वह विग पहनने के बारे में सोच रहे थे।

1576932887 800

 
अब जो वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर आग की तरह में फ़ैल रहा है, उसमे पारस घर के वाशरूम एरिया में नजर आ रहे है और उनके सिर पर बाल काफी छोटे है। मतलब साफ़ है कि वो अपनी विग पहनना भूल गए है। 
बता दें पारस को बिना विग देखकर माहिरा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है और पारस को देखकर अपना मुंह छुपाकर हंसने लग जाती है। हाल ही में पारस ने बिग बॉस के घर में माहिरा से अपने प्यार का इज़हार किया था, जिसके बाद माहिरा ने भी सभी घरवालों के आगे कबूल किया था कि वो भी पारस से प्यार करती है। 

सोशल मीडिया पर पारस के इस नए लुक को खूब ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स काफी कमैंट्स भी कर रहे है। बता दें पारस को अब तक शो के दौरान खासकर वीकेंड का वॉर एपिसोड में काफी शानदार लुक में देखा जाता है और उनके बाल भी बेहद करीने से बने होते है पर अब इनका सच सामने आ चुका है। 
1576932976 805

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।