बिग बॉस के एंग्री यंगमैन सिद्धार्थ शुक्ला है असली लवरबॉय, इन 5 फीमेल कंटेस्टंटों के साथ दिखे बेहद करीब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस के एंग्री यंगमैन सिद्धार्थ शुक्ला है असली लवरबॉय, इन 5 फीमेल कंटेस्टंटों के साथ दिखे बेहद करीब

बिग बॉस शो में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे है और उनके एंग्री यंगमैन एटीट्यूड के

विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 कई ट्विस्ट एंड टर्न के साथ आगे बढ़ रहा है। इस सीजन में शो में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे है और उनके एंग्री यंगमैन एटीट्यूड के फैंस काफी पसंद कर रहे है। सिद्धार्थ के गुस्से के अलावा उनकी लवर बॉय इमेज भी सामने आयी है और फीमेल कंटेस्टंटों के साथ सिद्धार्थ का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। 
1574326987 5
सिद्धार्थ जहां शो में कई साथ कन्टेस्टेंटों के साथ भिड़ते दिखाई दिए वहीं महिला  कन्टेस्टेंटों के साथ फ़्लर्ट करते और करीबी बढ़ाते भी नजर आये। आईये देखते है किन 5 फीमेल कंटेस्टंटों के साथ सिद्धार्थ काफी क्लोज नजर आ रहे है। 
1.माहिरा : 

1574326997 6
असीम के साथ हुई लड़ाई में सिद्धार्थ को माहिर और पारस का साथ मिला वहीं माहिर के साथ सिद्धार्थ का फ़्लर्ट भी खुलकर सामने आया। सिद्धार्थ और माहिर की नजदीकियां कई मौकों पर देखने को मिली। 
2.शहनाज़ :

1574327003 7
 सिद्धार्थ शहनाज के साथ भी काफी क्लोज दिखाई दिए और फैंस को भी इन दोनों की नजदीकियां काफी पसंद आ रही है। 
3.देवोलीना :

1574327011 8
शुरुआत में लगा की सिद्धार्थ और देवोलीना के बीच ठनी हुई है पर अब दोनों का एक दुसरे के लिए बर्ताव काफी बदला हुआ है। देवोलीना खुद सिद्धार्थ के साथ करीबी बढ़ाती हुई दिखाई दे रही है। 
4.शेफाली जरीवाला :

1574327016 9
 शो में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली शेफाली सिद्धार्थ को पहले डेट कर चुकी है और दोनों के बीच शो के दौरान भी काफी गहरी दोस्ती नजर आ रही है। 
5.आरती :

1574327024 10
 सिद्धार्थ कई मौकों पर आरती को भावनात्मक सपोर्ट देते भी दिखाई दिए। शो के पहले से ही दोनों में अच्छी दोस्ती रही है और दोनों शो के दौरान भी एक दुसरे का काफी साथ देते दिखाई दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।