Bigg Boss 1 : माहिरा ने गुस्से में पारस को जड़ा चांटा, ज्योतिषी ने घरवालों को दिखाया उनका भविष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 1 : माहिरा ने गुस्से में पारस को जड़ा चांटा, ज्योतिषी ने घरवालों को दिखाया उनका भविष्य

बिग बॉस 13 के आगामी एपिसोड में एक और गर्मागर्म ड्रामा दर्शकों के लिए तैयार है और हाल

बिग बॉस 13 के आगामी एपिसोड में एक और गर्मागर्म ड्रामा दर्शकों के लिए तैयार है और हाल ही में जारी एक प्रोमो वीडियो में कई ट्विस्ट सामने आये है। आने वाले एपिसोड में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई के बीच जोरदार बहस देखने को मिलने वाली है। 
1578042594 11
दरअसल असीम, शेफाली बग्गा, मधुरिमा, रश्मि खाना खा रहे होते है तभी माहिरा आकर कहती है कि वो नहीं चाहती की खाना बर्बाद हो। रश्मि माहिरा से कहती है कि वो अपने लिए रोटियां खुद बनाएगी। वो माहिरा के हाथ की रोटी नहीं खाना चाहती क्योंकि माहिरा बेहद नेगेटिव है। 
1578042599 2
इसके बाद माहिरा पारस छाबड़ा से नाराज हो जाती है। पारस माहिरा से पूछते है की  वह निराश क्यों है और उसके साथ क्यों लड़ रही है। पारस जबरदस्ती माहिरा का मुंह को बंद करने की कोशिश करते है तो माहिरा उन्हें चांटा जड़ देती है। इससे पारस भड़क जाते है और माहिरा पर चिलाते हुए कहते है की वह उन लड़कियों से दूर रहते है जो लड़कों को थप्पड़ मारती हैं और उनके लिए उनका सेल्फ रेस्पेक्ट सबसे पहले आता है।
1578042605 13
इस बीच, एक ज्योतिषी बिग बॉस के घर में जाने वाले है जो घर के सदस्यों को उनके आने वाले भविष्य के बारे में बताएंगे। ज्योतिषी राशमी, मधुरिमा तुली, आरती सिंह को उनकी कमियां बताते है और आने वाले समय की चेतावनी भी देते है। 
1578042611 14
ज्योतिषी को रश्मि से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अभी किसी भी तरह की कमिटमेंट उसके लिए मुसीबतें बढ़ा सकती है। वह मधुरिमा से कहते है कि वह खुद को सेटल नहीं करना चाहती है। मधुरिमा कहती है कि उसका करियर उसकी अपनी  मिस्टेक्स की वजह से सेटल नहीं हो पाया है। 
1578042616 ezgif.com webp to jpg (10)
 ज्योतिषी सिद्धार्थ शुक्ला को बताते है कि वह अपनी भावनाओं और विश्वास के कारण परेशानी में पड़ जाते है। एक ज्योतिषी आरती को बताते है कि वह जल्द ही शादी कर सकती है और साथ ही शहनाज गिल को भी ज्योतिषी एक बेहद समझदारी भरी सलाह देते है। 
देखिये वीडियो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।