Bigg Boss 19 की बदली On-air डेट, अब इस दिन से शुरू होगा नया सीजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 19 की बदली On-air डेट, अब इस दिन से शुरू होगा नया सीजन

Bigg Boss 19 अब अगस्त में होगा On-air

सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ अब जुलाई में नहीं बल्कि अगस्त 2025 में शुरू किया जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि शो जुलाई के पहले हफ्ते में ऑन एयर होगा, लेकिन अब फैंस को इसके लिए कम से कम एक महीने का और इंतजार करना पड़ेगा।

सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय चर्चाओं में है। शो के फॉर्मेट, कंटेस्टेंट्स और लॉन्च डेट को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘बिग बॉस 19’ जुलाई 2025 में टेलीकास्ट होगा, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शो की टेलीकास्ट में देरी हो गई है।

क्यों हो रही शो में देरी

सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ अब जुलाई में नहीं बल्कि अगस्त 2025 में शुरू किया जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि शो जुलाई के पहले हफ्ते में ऑन एयर होगा, लेकिन अब फैंस को इसके लिए कम से कम एक महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। शो से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि कंस्ट्रक्शन और तैयारियों में थोड़ा समय लग रहा है, जिसके कारण शो की लॉन्चिंग में देरी हो रही है।

Salman Khan Bigg Boss 19

‘बिग बॉस ओटीटी 4’ हुआ रद्द

इस बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का चौथा सीजन जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। हालांकि, अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। इस खबर ने ओटीटी फॉर्मेट पसंद करने वाले दर्शकों को जरूर निराश किया है। शो को क्यों रद्द किया गया, इसको लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, न ही यह सामने आया है कि इस फॉर्मेट को कब तक दोबारा लाया जाएगा।

कौन-कौन आएंगे नजर

शो ‘बिग बॉस 19’ के शुरू होने से पहले कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं, इसकी लिस्ट भी धीरे-धीरे सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार के सीजन में ममता कुलकर्णी, राज कुंद्रा, पूरव झा, राम कपूर, धीरज धूपर, मिक्की, फैसल शेख (Mr. Faisu), गौरव तनेजा (Flying Beast), कृष्णा श्रॉफ और अपूर्वा मखीजा जैसे बड़े नाम शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इन सेलेब्रिटीज की ओर से अब तक किसी ने भी इस बारे में कंफर्मेशन नहीं दिया है।

Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par पर खड़ा हुआ विवाद, रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

अगर यह लिस्ट सच साबित होती है तो ‘बिग बॉस 19’ में एंटरटेनमेंट, ड्रामा और विवादों का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। खासतौर से ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा के शो में शामिल होने की खबरों ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। राम कपूर और धीरज धूपर जैसे जाने-माने एक्टर्स भी शो में नई एनर्जी ला सकते हैं।

Salman Khan Bigg Boss 19

फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

‘बिग बॉस’ के हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शक शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब शो की टेलीकास्ट में देरी और ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के कैंसिल होने की खबरों ने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया है। अब सबकी नजरें शो की नई लॉन्च डेट और कंटेस्टेंट्स के कन्फर्मेशन पर टिकी हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘बिग बॉस 19’ इस बार पहले से भी ज्यादा बड़ा और मजेदार होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।