Big Boss19 और Naagin 7: कलर्स टीवी के टीज़र से मचा हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Big Boss19 और Naagin 7: कलर्स टीवी के टीज़र से मचा हंगामा

कलर्स के धमाकेदार टीज़र से फैंस में हलचल

कलर्स टीवी ने एक रहस्यमयी टीज़र जारी किया है, जिसमें केवल एक आंख दिखाई गई है। फैंस इस पर विचार कर रहे हैं कि यह बिग बॉस 19 या नागिन 7 की वापसी का संकेत है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 जुलाई 2025 में लॉन्च होगा और नागिन 7 में चाहत पांडे नई नागिन के रूप में दिखेंगी।

कलर्स टीवी (Colors Tv) ने हाल ही में एक रहस्यमयी टीज़र पोस्ट (Teaser Post)किया है, जिसमें सिर्फ एक आंख दिखाई गई है और कैप्शन में लिखा गया है – “#ComingSoon”। इस टीज़र (Teaser) ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह इशारा बिग बॉस 19 (Big Boss 19) की तरफ है या फिर नागिन 7 (Naagin7)की धमाकेदार वापसी का संकेत है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 (Big Boss Season 19) इस बार जुलाई 2025 में लॉन्च हो सकता है और पूरे 6 महीने तक चलेगा। वहीं नागिन 7 (Naagin 7) को लेकर भी जोरदार बज बना हुआ है, जिसमें नई नागिन के रूप में चाहत पांडे (Chahat Pandey)का नाम सामने आ रहा है।

Colorstv

कलर्स टीवी की रहस्यमयी पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

हाल ही में कलर्स टीवी (Colors Tv) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर एक आंख की तस्वीर साझा की, जिसके साथ लिखा था – “#ComingSoon”। इस पोस्ट (Post) ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। लोगों के मन में सवाल है कि यह टीज़र (Teaser) आखिर किस शो से जुड़ा हुआ है- बिग बॉस 19 या नागिन 7?

Big Boss

क्या जुलाई में शुरू होगा बिग बॉस 19?

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस सीजन 19 (Big Boss 19) इस बार पहले की तुलना में जल्दी, जुलाई 2025 में ऑनएयर हो सकता है। साथ ही यह शो पूरे 6 महीने तक चलने की संभावना है, जो कि अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा। सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर शो को होस्ट (Host)करते नजर आ सकते हैं।

Naagin 7

नागिन 7 की वापसी का संकेत?

दूसरी ओर, फैंस का मानना है कि यह टीज़र नागिन सीजन 7 (Naagin7) का हो सकता है। कुछ दर्शकों का कहना है कि तस्वीर में दिखाई गई आंख नागिन 6 (Naagin6) की लीड प्रार्थना की बेटी की हो सकती है। साथ ही यह भी चर्चा है कि चाहत पांडे (Chahat Pandey)को नई नागिन (Naagin)के रूप में कास्ट किया जा सकता है।

Hera Pheri 3 की शूटिंग में दबाव और धोखा? Paresh Rawal ने फिल्म छोड़ने को लेकर बताई असली वजह

Colorstv

फिलहाल तो कलर्स टीवी ने (Colors Tv) कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन टीज़र (Teaser)ने सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चाओं को जरूर हवा दे दी है। अब देखना होगा कि इस बार पहले कौन लौटता है – नागिन या बिग बॉस?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।