Bigg Boss 18: स्टाइल में कम नहीं ‘Bigg Boss 18’ के ये मेल कंटेस्टेंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 18: स्टाइल में कम नहीं ‘Bigg Boss 18’ के ये मेल कंटेस्टेंट्स

40400926110550092391826091364861665100838054n

टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना भी अपने स्टाइल से फैंस की खूब तारीफ पाते हैं, उनके ये दोनों ही लुक कमाल के लग रहे हैं

40357422511497926593312577634844761901255805n

जहां एक तस्वीर में विवियन विंटर परफेक्ट लुक में हैं तो वहीं दूसरे में उन्होंने फॉर्मल आउटफिट पहना है

3521385531306345579970087811074838131791325n

वाइट शर्ट के साथ एक्टर ने डार्क ब्लू पैंट और स्काई ब्लू ब्लेजर कैरी किया है, कलर कॉम्बिनेशन भी बेहतरीन है

469691893184790985340388031537325194820352183n

टीवी के हैंडसम हंक एक्टर अविनाश मिश्रा भी लंबी फॉलोइंग रखते हैं और बिग बॉस में भी उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है

469388837184790985130388038169476322682138910n

एक्टर ने ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ गोल कॉलर वाला फुल स्लीव बेस कोट कैरी किया है, ऑल ओवर ब्लैक आउटफिट में वह काफी चार्मिंग लग रहे हैं

468799582184775023270388031520721728928084382n

एक्टर अविनाश मिश्रा का ये लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है, एक्टर ने प्रिंटेड कुर्ता कैरी किया है और साथ में मैचिंग ट्राउजर पहना है

468786823184775023780388031185332978189637017n

अविनाश ने फॉर्मल शूज या जूती की बजाय वाइट स्नीकर्स पेयर किए हैं जो उन्हें हटके लुक दे रहे हैं.

3287519282071487452253381246115788456740579n

एक्टर करणवीर मेहरा भी बिग बॉस में लंबी दूरी तय कर चुके हैं और फिनाले की दौड़ में हैं, इससे पहले भी करणवीर सीरियल्स के अलावा रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं

3248988271270064036880618936775544592520146n

वह खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं, फिलहाल करणवीर मेहरा के ये दोनों ही लुक फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं

46580536886487988185480976812174425537040363n

शहजादा धामी भी टीवी एक्टर हैं, बिग बॉस में उन्होंने भी अच्छी पारी खेली और काफी चर्चा में रहे

465958798521205097572354432835623194330748n

जहां एक फोटो मे शहजादा ऑल ब्लैक लुक में हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें नेवी ब्लू कलर के एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है

46582175116385475567242833468370845898965328n

एक्टर के ये दोनों लुक वेडिंग के लिए रीक्रिएट किए जा सकते हैं

47417947918488098057019750624332700059566666nDarshan Raval Wedding: शादी के बंधन में बंधे सिंगर दर्शन रावल, बेस्ट फ्रेंड बनी हमसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।