सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं। शो में विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा और रजत दलाल का गेम प्लान भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
लेकिन इस हफ्ते शो में रजत और करणवीर मेहरा के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई, जिसके बाद रजत ने करण को धमकी दी थी। अब इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान ने रजत दलाल की क्लास लगाई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि मुझ पर भी कई सारे केस हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर मैंने लोगों से माफी भी मांगी है।
बिग बॉस 18 के वायरल हो रहे इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान रजत दलाल को कह रहे हैं, ‘विवियन को जाकर कान में बोलना कि ये इधर है तो मैं इधर हूं,एक फोन मैं निपटा लूंगा। जो ये लोग बोलते हैं कि मेरा इससे कॉन्टेक्ट है, उससे कॉन्टेक्ट है मतलब वो खुद कोई नहीं है।
इसके आगे सलमान खान ने रजत दलाल से कहा अगर मुझे किसी को चेतावनी देनी है, किसी को ललकारना है तो मैं किसी और के नाम से नहीं ललकारूंगा। जिससे लेना है मुझे पंगा, उससे मैं ले लूंगा।’
इसके अलावा सलमान खान ने रजत दलाल को समझाते हुए कहा कि उन्हें अपने जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहिए और धमकियां देने से बचना चाहिए। सलमान ने ये भी बताया कि हमने आपकी एक समस्या को संभाल लिया है, जो टीवी पर दिखी थी।
इसके अलावा एक्टर ने अपने केस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे ऊपर भी बहुत सारे केस हैं तो वह मैं जानता हूं। इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं थी इसलिए मुझे इससे डरने की जरूरत नहीं है।
लेकिन जब कोई बड़ा अधिकारी आता है तो आपको सम्मान के लिए खड़ा होना चाहिए जब मैंने अपना पुराना वीडियो देखा तो मुझे अपना रिएक्शन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।
इसके अलावा सलमान खान ने ये भी बताया कि उन्होंने उन लोगों से भी माफी मांगी थी, जिन्होंने उनका दिल दुखाया था।