Bigg Boss 18: नए प्रोमो में Salman Khan ने बताया गेम का थीम, इस बार घरवालों का फ्यूचर देखेंगे बिग बॉस Bigg Boss 18: In The New Promo, Salman Khan Revealed The Theme Of The Game, This Time Big Boss Will See The Future Of The Housemates
Girl in a jacket

Bigg Boss 18: नए प्रोमो में Salman Khan ने बताया गेम का थीम, इस बार घरवालों का फ्यूचर देखेंगे बिग बॉस

‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan)होस्ट की कुर्सी संभालेंगे। इस बार का सीजन सबसे खतरनाक होने वाला है, जिसमें बिग बॉस की आंख के अलावा एक और आंख होगी। विज्ञान के प्रलय के साथ-साथ काल का कोहराम भी देखने को मिलेगा।

  • ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें सलमान खान होस्ट की कुर्सी संभालेंगे
  • सलमान खान बता रहे हैं कि इस बार का सीजन कितना खतरनाक होगा

big boss17

टीवी का विवादित शो बिग बॉस आपके एंटरटेनमेंट के लिए बहुत जल्द वापस आने वाला है। ‘बिग बॉस’ 18 को लेकर लोग दीवाने हैं। जहां एक-एक करके कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, वहीं अब इसका नया प्रोमो भी रिलीज हो गया है। जहां पिछले प्रोमो में लोगों को सिर्फ लोगो देखने को मिला था, वहीं नए प्रोमो में और भी चीजें साफ हो गई हैं।

बिग बॉस 18 का जारी हुआ नया प्रोमो

‘बिग बॉस 18’ का जबरदस्त प्रोमो आ चुका है, जिसमें सलमान खान का अंदाज चौंका देगा। शो में सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर आएंगे और इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का भविष्य देख पाएंगे, जिस वजह से ये सीजन और भी रोमांचक होने वाला है। कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इस बार घर में आएगा भूकंप, क्योंकि बिग बॉस में होगा वक्त का तांडव। साफ है कि वक्त के तांडव की थीम से बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का वर्तमान ही नहीं बल्कि उनका भविष्य भी देख पाएंगे।

23 09 2024 salman 8 23802298

प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड

प्रोमो की शुरुआत सलमान की आवाज से होती है जहां वो जनता को शो की थीम और उसमें क्या होने वाला है, उससे रूबरू कराते हैं. वीडियो में वो कहते हैं, ‘ये आंख देखती और दिखाती थी, पर सिर्फ आज का हाल. अब ऐसी आंख खुलेगी जो इतिहास का एक पल लिखेगी. ये आने वाले कल को देखेगी.’ इस सीजन में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से बिग बॉस घरवालों का रवैया और उनके दिमाग में क्या चल रहा है, ये पता लगाएंगे. इसके साथ ही शो के शुरू होने की ऑफिशियल डेट भी सामने आ गई है. इसे आप 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर रात 9 बजे देख पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।