Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने आई, जानें कौन-कौन बना इस शो का हिस्सा The List Of Contestants Of Bigg Boss 18 Is Out, Know Who All Are Part Of This Show
Girl in a jacket

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन बना इस शो का हिस्सा

टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से लगातार शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं।

Bigg Boss 18

सलमान खान का ‘बिग बॉस सीजन 18’ 6 अक्टूबर से शुरू होगा। शो में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, नायरा बनर्जी जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, ईशा कोप्पिकर और धीरज धूपर का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। शो का प्रीमियर कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होगा।

avinash world 1726752946 3460576995760883311 1288102802 1

अविनाश मिश्रा और करण राजपाल भी बने शो का हिस्सा

ये रिश्ते हैं प्यार के और ये तेरी गलियां जैसे टेलीविजन शो का हिस्सा रह चुके अविनाश मिश्रा इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। एक्टर को शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजाद धामी का भी शो में कंफर्म होना तय माना जा रहा है। टीवी इंडस्ट्री के शो कयामत से कयामत तक का हिस्सा रह चुके करण राजपाल भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर क्या हुआ तेरा वादा, परिचय, राक्षस, नादान परिंदे, मेरे अंगने में और नामकरण जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं।

niasharma90 1719473939 3399516257754553467 1175898155 1

निया शर्मा का आना हुआ कन्फर्म

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी बिग बॉस 18 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इससे पहले निया शर्मा बिग बॉस के एक सीजन में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का भी शो में आना तय माना जा रहा है एक्ट्रेस दिव्य दृष्टि में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी शो का हिस्सा बन सकती हैं।

890

बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो जारी

हाल ही में कलर्स चैनल द्वारा बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें सलमान कह रहे हैं, बिग बॉस में दिखेगा घरवालों का भविष्य, अब होगा समय का तांडव। पोस्ट के साथ लिखा है, एंटरटेनमेंट की होगी पूरी ख्वाहिश, जब बिग बॉस में आएगा समय का तांडव नया ट्विस्ट। क्या आप तैयार हैं 18वें सीजन के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।