Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट Digvijay Singh Rathi से गर्लफ्रेंड Unnati ने तोड़ा रिश्ता, बोलीं- मैं हार रही हूं… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट Digvijay Singh Rathi से गर्लफ्रेंड Unnati ने तोड़ा रिश्ता, बोलीं- मैं हार रही हूं…

दिग्विजय सिंह राठी इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं वहीं उनके शो में जाते

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 ऑडियंस को एंटरेटेनमेंट की भरपूर डोज दे रहा है. घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट्स में खूब बहस और लड़ाईयां भी देखी जा रही हैं. हाल हीं बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. दोनों ही शो में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच दिग्गविजय सिंह राठी से जुड़ी खबर आ रही है. दरअसल दिग्विजय के बिग बॉस 18 में जाते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप अनाउंस कर दिया है.

दिग्विजय के बिग बॉस में जाते ही गर्लफ्रेंड ने अनाउंस किया ब्रेकअप

बता के कि दिग्विजय सिंह राठी की गर्लफ्रेंड उन्नति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट लिखकर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट संग ब्रेकअप अनाउंस किया और क्लियर किया है कि उनका अब राठी के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने अपने फैंस से अपील भी की है कि अब वे उन्हें ‘दिग्नाती’ न कहें और ये भी मेंशन किया कि वह बिग बॉस 18 में राठी को सपोर्ट नहीं कर रही हैं. भले ही उन्नति ने अपने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये हिंट दे दिया कि उनका आत्म-सम्मान हर चीज से ऊपर है. उन्नति ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “हे क्यूटीज आप सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी भी ‘दिग्नाती’ रील या एडिट में मुझे मेंशन ना करें. साथ ही, ‘दिग्नाती’ को सपोर्ट करने में अपना टाइम बर्बाद न करें.’

उन्नति ने आगे लिखा है, “इंडीविजुअली हम दोनों को सपोर्ट करें. जैसा कि आप देख सकते हैं, मुझे दिग्विजय की पीआर टीम द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए प्लीज मुझे दिग्विजय से रिलेटिड किसी भी चीज़ के लिए स्पैम न करें.”

उन्नति ने दिग्विजय और कशिश की लड़ाई पर भी किया था रिएक्ट

यहां तक ​​कि जब दिग्विजय ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की थी तो उन्नति ने कशिश कपूर के साथ उनकी लड़ाई पर भी रिएक्शन दिया था और लिखा था, “मैं आदमिय़ों को नहीं समझती. मैंने शो देखना बंद कर दिया क्योंकि मैं किसी भी हालत में अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती. मैं शो को एंजॉय कर रही थी.लेकिन अब ठीक है, दिग्विजय अकेला है और जो चाहे कर सकता है.”

बता दें कि, दिग्विजय सिंह राठी और उन्नति तोमर की मुलाकात स्प्लिट्सविला एक्स5 के सेट पर हुई और यहीं से उन्होंने डेटिंग शुरू की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।