सामने आया Bigg Boss 17 का प्रोमो, इस बार एक नहीं तीन अवतार में 'बिग बॉस' करेंगे धमाका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आया Bigg Boss 17 का प्रोमो, इस बार एक नहीं तीन अवतार में ‘बिग बॉस’ करेंगे धमाका

बिग बॉस के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। बिग बॉस के फैंस

बिग बॉस के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। बिग बॉस के फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार अब वो पल आ ही गया हैं। दरअसल बिग बॉस का एक सीजन खत्म होते के साथ ही फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लग जाते हैं। ऐसे में अब फाइनली बिग बॉस के 17 वें सीजन का प्रोमो वीडियो कर दिया हैं। जहां इस नए सीजन में बिग बॉस कई धमाका करने वाले हैं। 
1694760832 untitled design 36 1
दरअसल जब से बिग बॉस 17 का प्रोमो वीडियो आउट हुआ हैं। तब से इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाका मचाना शुरू कर दिया हैं। बिग बॉस ओटीटी के धमाकेदार दूसरे सीजन के बाद अब बिग बॉस 17 फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। जहां शो के होस्ट सलमान खान दर्शकों के मन में चल रहे हज़ारों सवालों का जवाब दे दिया हैं। जहां सलमान अपने नए लुक के साथ शो का प्रोमो भी ले आए हैं। जिसे देखकर फैंस बिग बॉस 17 को देखने की बेसब्री बयां करते दिख रहे हैं। 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस 17 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान एंट्री करते हुए कहते हैं, ”इस बार केवल बिग बॉस की आंख नहीं 3 अवतार दिखेंगे. पहला दिल, दूसरा दिमाग ही दिमाग और तीसरा दम. अभी के लिए इतना ही प्रोमो हुआ खत्म.” बता दे की ‘बिग बॉस’ का हर सीजन नए फॉर्मेट और ट्विस्ट के साथ नजर आता है, जो शो के कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती साबित होता है। 
1694760887 bigg boss 17 promo
इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग।’ सलमान इस प्रोमो में चार आउटफिट कैरी किए नजर आए। उन्होंने सबसे पहले इंट्रो में अपना एवरग्रनी डेनिम-जैकेट लुक कैरी किया है। इसके बाद दिल वाले ट्विस्ट का इंट्रो देते हुए उन्होंने रेड पठानी सूट पहना है। 
1694760906 image 1671120296
वहीं दिमाग वाले कॉन्सेप्ट को बताते हुए सलमान खान ने लॉन्ग कोट और हैट पहना था। उनका लुक ऑल ब्लैक था। इसके अलावा तीसरे अवतार में सलमान ने कमांडो जैसा गेटअप लिया था। वही अब इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद दर्शकों की एक्साटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।