बिन शादी मां बनना चाहती हैं Bigg Boss 16 की Ex- Contestant, बोलीं- बच्चे के लिए हसबैंड पर डिपेंड.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिन शादी मां बनना चाहती हैं Bigg Boss 16 की Ex- Contestant, बोलीं- बच्चे के लिए हसबैंड पर डिपेंड..

बिग बॉस 16 की एक्स-कंटेस्टेंट ने कहा, मां बनने के लिए शादी जरूरी नहीं

‘उतरन’ जैसे टीवी शो में काम कर मशहूर हुईं अभिनेत्री टीना दत्ता ने बताया कि भविष्य में ‘सिंगल मदर’ बनने के बारे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं। टीना दत्ता ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी, फिर उन्होंने कलर्स टीवी के ‘उतरन’ के साथ टीआरपी के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए। फिलहाल टीना दत्ता सिंगल हैं और ‘मिंगल’ होने का उनका कोई इरादा नहीं है। हाल ही में टीना ने अपने फ्यूचर प्लैनिंग की बात करते हुए कहा है कि उन्हें सिंगल मदर बनने में कोई आपत्ति नहीं है और फिलहाल वो उसके बारे में सोच रही हैं, जिनसे वो बिना शादी किए भी मां बन सकती हैं।हालांकि टीना ने इस दौरान ये भी कहा है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है, लेकिन वो फ्यूचर में एडॉप्शन या फिर सरोगसी के जरिए मां बनने के बारे में सोच सकती हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने ‘सिंगल मदरहुड’ के लिए विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन वह गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इस बारे में सोच सकती हैं,टीना ने कहा, “मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए” ‘उतरन’ जैसे टीवी शो में काम कर मशहूर हुईं अभिनेत्री टीना दत्ता ने बताया कि भविष्य में ‘सिंगल मदर’ बनने के बारे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।

टीना ने कहा, “मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी. हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।