टीवी की इस फेमस बहु का खत्म हुआ बिग बॉस 16 का सफर, सलमान खान ने दिखाया बाहर का रास्ता! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की इस फेमस बहु का खत्म हुआ बिग बॉस 16 का सफर, सलमान खान ने दिखाया बाहर का रास्ता!

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते सबसे शॉकिंग एविक्शन होने वाला है। शो से टीवी की इस फेमस

छोटे पर्दे का सबसे
पॉपुलर और
कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस
का सीजन 16 को शुरु हुए एक महीना हो चुका है। बिग बॉस के बाकि सीजन की तरह इस बार
का सीजन भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब तक बिग बॉस के घर में श्रीजिता
डे और मान्या सिंह के रुप में दो ही एलिमिनेशन हुए हैं। वहीं पिछले दो वीक से कोई एलिमिनेशन
हुआ है।

Bigg Boss Season 16 teaser: Salman Khan says Bigg Boss will play the game  this season | Entertainment News,The Indian Express

हालांकि अर्चना गौतम को शिव ठाकरे पर हाथ उठाने पर दंड स्वरुप घर से बाहर निकाल
दिया गया है लेकिन खबरें है कि सलमान खान उन्हें वापस लाने वाले हैं। इसी बीच बिग
बॉस का नया प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान टीवी की एक फेमस बहु
को बिग बॉस के घर से कम वोटों के चलते बाहर का रास्ता दिखाते दिख रहे हैं।

Priyanka Chahar Choudhary to Enter Bigg Boss 16 as Contestant: All You Need  to Know About The Udaariyan Actress

दरअसल, कलर्स के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि प्रियंका चाहर चौधरी
का सफर इस शो से खत्म हो गया। जबकि अभी तक प्रियंका को बिग बॉस 16 का सबसे स्ट्रॉन्ग
प्लेयर माना जा रहा है। वहीं सलमान ने बताया कि उन्हें घर में सबसे कम वोट मिले
हैं। ऐसे में दर्शक भी हैरान हैं कि ये हुआ तो हुआ कैसे?

वहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के होस्ट यानि सलमान प्रियंका के सबसे
अच्छे दोस्त अंकित से पूछते हैं कि आपको कैसा लग रहा है। भाईजान के इस सवाल पर
अंकित जवाब देते हैं
, ‘मुझे लग रहा है कि मेरी गलती है, प्रियंका मेरी वजह से शो से बाहर जा रही है। वहीं प्रोमो वीडियो में प्रियंका भी बाकी घरवालों के गले लगकर रोती दिखाई दे रही
हैं।

Bigg Boss 16: Did Ankit Gupta Just Confirm His Relationship With Priyanka  Chahar Choudhary?

बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान और गोरी नागोरी नॉमिनेटेड थीं। इन तीनों में से प्रियंका ही
सबसे ज्यादा मजबूत प्लेयर है जो हमेशा से शो में मजबूती  से अपना पक्ष रखती आई हैं। हालांकि कई बार उन
पर बिना किसी बात के लड़ाई करने का भी आरोप लगता है मगर उसके बावजूद बाकि घरवालों
में दर्शक सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी उड़ारिया फेम प्रियंका चहर चौधरी को ही
समझ रहे हैं।

Bigg Boss 16: Archana Gautam to re-enter Salman Khan hosted show? | Bigg  Boss 16 Nominated Contestants This Week, Nomination List - Gori Nagori,  Priyanka Choudhary, Sumbul Touqeer | Weekend episode highlights | Zee  Business

वहीं इस प्रोमो वीडियो को कई लोगों का कहना है कि ये सब फेक हो रहा है और
प्रियंका को बिग बॉस घर से बाहर नहीं बल्कि सीक्रेट रुम में रखने वाले है जहां से
अभिनेत्री बाकि सब घरवालों की हरकतों पर नजर रखेंगी। जैसा कई बार बाकि सीजन में भी
देखने को मिला है और सही वक्त आने पर प्रियंका को फिर से बिग बॉस के घर में भेज
दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।