टेलीविजन दुनिया की क्वीन कहे जाने वाली एकता कपूर के साथ काम करने के लिए लोग तरसते हैं। बड़े से बड़ा टीवी स्टार एकता कपूर के शो का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं। एकता कपूर टीवी जगत का वो नाम है जो किसी भी एक्टर की किस्मत को बुलंदियों पर ले जाने का दम रखती हैं। एकता का हर शो दर्शकों को दिलों में अपनी छाप छोड़ जाता है।
एकता कपूर के ऑफर को कोई ठुकरा दे ऐसा तो बहुत कम ही देखने को मिलता है क्योंकि टीवी में अपनी पहचान बनाने के लिए मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो से बेहतर शायद ही कोई शो हो सकता है। ना जाने कितने टीवी एक्टर्स की किस्मत एकता ने बदली। मगर बिग बॉस 16 का हिस्सा रही एक हसीना ने एकता के ऑफर को लात मार दी है।
हम बात कर रहे है छोटी सरदारनी और बिग बॉस फेम निमृत कौर अहलूवालिया की। जी हां, निमृत ने एकता कपूर के बड़े ऑफर को ठुकरा दिया है। खबरें है कि एकता कपूर ने अपने पॉपुलर रियलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 2’ के लिए निमृत को अप्रोच किया था। मगर एक्ट्रेस ने इस शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है।
जैसा की सभी जानते है कि एकता कपूर इन दिनों ‘लॉक अप सीजन 2’ के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश में जुटी हैं। इस शो के लिए बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया गया हैं जिनमें अर्चना गौतम से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी जैसी हसीनाओं के नाम शामिल हैं। अर्चना और प्रियंका के अलावा निमृत को भी लॉक अप 2 का ऑफर दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमृत कौर एक के बाद एक रिएलिटी शोज का हिस्सा नहीं रहना चाहती हैं। हाल ही में, वह ‘बिग बॉस’ में दिखीं और तुरंत वो किसी और रिएलिटी शो में नहीं आना चाहती हैं। इसी वजह से उन्होंने एकता कपूर के ऑफर को ठुकरा दिया है। निमृत भले ही बिग बॉस ना जीती हो लेकिन वो बिग बॉस 16 के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रह चुकी हैं।
खास बात ये है कि भले भी एक्ट्रेस ने एकता के शो के लिए मना कर दिया हो लेकिन वो उनकी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने बिग बॉस के घर में अपनी फिल्म के लिए ऑडिशन लिया था, उस वक्त उन्होंने निमृत को फिल्म के लिए तुरंत कास्ट कर लिया था।