बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट Priyanka Chahar Choudhary की अबतक की फीस जान उड़ जायेंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट Priyanka Chahar Choudhary की अबतक की फीस जान उड़ जायेंगे आपके होश

जहाँ लगभग बिग बॉस 16 का सीजन ख़तम होने को आया हैं वही इसी बीच एक कंटेस्टेंट की

जहाँ अबतक के बिग बॉस के सभी सीजन को दर्शको का भर-भर के प्यार मिला हैं वही इस सीजन को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो से जुडी हर एक खबर पर वीवर्स की पेनी नज़र रहती हैं। हालाँकि अब शो की उलटी गिनती शुरू हो चुँकी हैं धीरे-धीरे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा हैं। लेकिन फिनाले की रेस में एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा हैं जो निश्चित रूप से टिकट तो फिनाले पहुँच चुंका हैं और वह नाम और किसी का नहीं बल्कि प्रियंका चेहर चौधरी का हैं।
1675512387 dccaaf15deffaaaf5ee90181cc27c472
सीरियल ‘उड़ारियां’ फेम प्रियंका जब घर में एंट्री ली थीं तो वह तब इतनी पॉपुलर नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने शो में बिंदास एटीट्यूड से दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बना ली की अब उनकी उस जगह को हिला पाना तक नामुमकिन हो चुंका हैं। शो एक्सटेंड होने के बाद तो एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी डबल कर ली थी। घर में 18 हफ्ते गुजारने वाली इस ‘लेडी दबंग’ प्रियंका ने अब तक करोड़ों की कमाई कर ली है जोकि बाकि कंटेस्टेंट के मुकाबले काफी ज़्यादा हैं।
कितनी हैं प्रियंका चाहर चौधरी की फीस? 
1675512396 priyanka choudhary
बता दे कि शो की शुरुआत एक्ट्रेस प्रियंका चाहर ने 5 लाख प्रति सप्ताह से की थी। प्रियंका से ऊपर उस समय स्टार प्लस ‘ईमली’ फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने सबसे महंगी कंटेस्टेंट के रूप में की थी जो 11 लाख हर हफ्ते के चार्ज कर रही थीं। लेकिन फीस के मुकाबले सुम्बुल शो में इतनी सुस्त और ढीली दिखाई दी की उन्होंने शो में कोई इनपुट नहीं दिया और इसी के चलते मेकर्स ने उनकी फीस को आधा करने का फैसला कर लिया। वही अगर एनर्जी की बात करे तो प्रियंका ने अपने ज़बरदस्त ऐटिटूड और नटखट अंदाज़ से शो में जान भर दी और उनके मैनेजर ने ज्यादा फीस की डिमांड कर डाली। 
प्रियंका ने इतने करोड़ की कर ली कमाई 
जनवरी में जब बिग बॉस को ओर 6 हफ्तों का एक्सटेंशन मिला तो प्रियंका की फीस दोगुनी हो गई और उन्होंने 10 लाख हर हफ्ते चार्ज करने की शुरुआत कर दी। अगर इस हिसाब से उनके हर हाफत की कमाई जोड़ी जाये तो अब तक के 12 हफ्तों में प्रियंका को 5 लाख रुपए मिले यानी 60 लाख रुपए और 6 हफ्तों के लिए 10 लाख यानी 60 लाख ये बने। तो इस लिहाज से प्रियंका ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए, बतौर फीस कमाई की है।
कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर 
1675512412 priyanka choudhary
अगर अबतक की मिली खबरों पर नज़र डाली जाए और साथ ही बढ़ती फीस की डिमांड को पूरा होता देख तो ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका ही इस सीजन की विनर बनने वाली हैं। ऐसे में इनाम की राशि जोड़ देने के बाद ये आंकड़ा पहुंचता है 2 करोड़ के आस पास जोकि वाकई सर घुमा देने वाला हैं। वैसे सिर्फ फीस ही नहीं, बल्कि प्रियंका को बिग बॉस 16 के जरिए फिल्म में भी काम मिला है बताया जा रहा हैं कि प्रियंका फिल्म ‘डंकी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। जिसका खुलासा बातो ही बातो में शो के होस्ट सलमान ने भी किया था लेकिन अब तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।