सोनाली फोगाट को ‘बिग बॉस 14’ के घर से निकले हुए कुछ ही दिन हुए हैं। शो से बाहर आने के बाद सोनाली लगातार इंटरव्यूज में बिजी हैं और खाली समय में वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। इस बीच सोनाली फोगाट के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई है। दरअसल सोनाली फोगाट के नाम को इस्तेमाल करके फेक फेबबुक अकाउंट से एक शख्स लोगों ने पैसे मांग रहा है। जैसे ही इसकी भनक सोनाली फोगाट को लगी है तो उन्होंने अपने फैंस से इसकी जानकारी शेयर की है।
अपने इंटरव्यूज़ के कुछ वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं। इस बीच सोनाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक फ्रॉड का खुलासा किया है जो उनके नाम से किया जा रहा है।
जी हां, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के नाम से लोगों को ठगा जा रहा है। इस बात की भनक जैसे ही सोनाली को पड़ी तो उन्होंने अपने फैंस को सावधान किया है और स्क्रीनशॉट के जरिए उस धोखाधड़ी का खुलासा भी किया है।
इस स्क्रीनशॉट को शेटर करते हुए सोनाली फोगाट ने कैप्शन में लिखा है, ‘नमस्कार दोस्तों, आप सभी से निवेदन है कृपया मेरे ये फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें क्योंकि ये फेक अकाउंट है। इस अकाउंट के माध्यम से ये व्यक्ति सबसे पैस मांग रहा है। कृपया कर के इस अकाउंट से दूर रहें। इसके खिलाफ प्रक्रिया चल रही है।’
दिए गए इंटरव्यू में सोनाली फोगाट ने खुलासा किया है कि वो जल्द ही दर्शकों को नए अंदाज में एंटरटेन करने वाली हैं। सोनाली फोगाट की इस बात से साफ है कि इन दिनों उन्हें जमकर ऑफर्स मिल रहे हैं। सोनाली फोगाट का कहना है कि वो हमेशा की तरह अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कुछ भी करेंगी