बिग बॉस 14: नेपोटिज़्म को लेकर राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 14: नेपोटिज़्म को लेकर राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान

नेपोटिज्म का मुद्दा उछालने पर राहुल वैद्य को पड़ी सलमान खान की डांट, गुस्से में कह दी इतनी

आज बॉलीवुड दबंग सलमान खान वीकेंड का वार लेकर टीवी पर दस्तक देने वाले हैं। आज सलमान खान घर के कई सदस्यों की क्लास लगाएंगे। इन सितारों की लिस्ट में राहुल वैद्य का नाम सबसे ऊपर आता है। सलमान खान आज राहुल वैद्य की जमकर लताड़ लगाएंगे। इस बात का सबूत है ‘बिग बॉस 14’ का नया प्रोमो जिसमें सलमान खान, राहुल वैद्य को नेपोटिज्म पर बात करने के लिए खरीखोटी सुना रहे हैं। 
1604140569 2020 10$largeimg 1151100705
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करते दिखे थे। इसके बाद यह मुद्दा वीकेंड के वार में भी भड़कता हुआ दिखाई दिया।  सलमान खान नेपोटिज़्म को लेकर राहुल वैद्य सुना रहे हैं और कई सवाल पूछ रहे हैं। सलमान खान का कहना है कि अगर कोई माता-पिता अपने बेटे के लिए कुछ करते हैं तो यह नेपोटिज़्म है क्या? साथ ही सलमान लगातार नेपोटिज़्म को लेकर राहुल की क्लास लगा रहे हैं और वो चुपचाप सलमान की बातें सुन रहे हैं।
1604140577 bigg boss 14 salman khan rahul vaidya jaan kumar sanu
यह पूरा वीडियो वीकेंड का वार के प्रसारण के वक्त देखा जा सकता है कि आखिर सलमान इतना क्यों भड़क गए। साथ ही वो नेपोटिज़्म को लेकर क्या-क्या बोले रहे हैं। साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि बिग बॉस वह प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की जाए। कई और वीडियो में भी दिख रहा है कि सलमान, जान सानू से पूछते हैं कि आपके पिता ने आपको कितने जगह रिकमेंड किया है?
1604140608 screenshot 2
प्रोमो से लग रहा है कि इस बार का वीकेंड का वार काफी मजेदार आने वाला है और हर कोई इसे पसंद करने वाला है। बताया जा रहा है कि शो के होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य के साथ ही जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलैक की भी क्लास लगाते नज़र आएंगे। अब देखना है कि बिग बॉस की कहानी अब किस तरह मुड़ती है… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।