Bigg Boss 14: दिशा परमार को इस महीने दुल्हन बनाएंगी राहुल वैद्य की मां, बताया कब होने वाली है दोनों की शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14: दिशा परमार को इस महीने दुल्हन बनाएंगी राहुल वैद्य की मां, बताया कब होने वाली है दोनों की शादी

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की मां ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का

 बिग बॉस 14 में बीते दिन घरवालों के पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात करवाई गई थी। इस दौरान सभी घरवाले बेहद इमोशनल हो गए थे। इस दौरान राहुल वैद्य की मां भी अपने बेटे से मिलने पहुंची हैं। जहां राहुल वैद्य अपनी मां को देखकर बेहद इमोशनल हो जाने वाले हैं। इस दौरान जहां उनकी मां उन्हें डटकर खेलने की हिदायत देंगी तो वहीं, वो अपने बेटे की पसंद दिशा परमार संग शादी की बात पर भी मोहर लगा देने वाली है। 
1610171176 rahul vaidya and disha parmars cute moments
उन्होंने कहा है कि बिग बॉस-14 में राहुल का शादी का प्रपोजल सुनकर दिशा परमार घर आई थीं और उन्होंने इस रिश्ते के लिए रजामंदी दी है। राहुल वैद्य की मां ने कहा है कि राहुल की मंगेतर एक्ट्रेस दिशा परमार और उसके परिवार के साथ उन्होंने दोनों की शादी के बारे में बात की है। राहुल और दिशा की शादी कब होगी, इस बारे में राहुल की मां ने बताया कि जैसे ही वह बिग बॉस 14 के घर से बाहर आएगा, उसके बाद शादी की तारीख और बाकी जानकारियां साझा की जाएंगी।
1610171393 1610065333 pic
पिछले साल नवंबर में दिशा के जन्मदिन पर राहुल ने उनको बिग बॉस से ही शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि दिशा ने शो के मेकर को कोई जवाब नहीं दिया था। राहुल वैद्य दिशा को प्रपोज करने के बाद घर में कई दिनों तक इस बात का इतंजार कर रहे थे कि दिशा का उनके लिए जवाब आएगा। शो के होस्ट सलमान खान ने भी राहुल को बताया था कि एक्ट्रेस की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।
1610171438 jpg (1)
वहीं शुक्रवार 7 जनवरी को दिखाए जाने वाले प्रोमो में राहुल की मां शो में बेटे से मिलने आती हैं। इस दौरान राहुल मां से पूछते हैं कि शादी कब करूं…? जिसका मां जवाब देती है कि हम तो तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।