बिग बॉस 14 : मास्टरमाइंड’ विकास गुप्ता बने घर के नए कप्तान, अर्शी ख़ान खत्म करेंगी दुश्मनी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 14 : मास्टरमाइंड’ विकास गुप्ता बने घर के नए कप्तान, अर्शी ख़ान खत्म करेंगी दुश्मनी?

‘बिग बॉस 14’ में हाल ही में ‘मास्टरमाइंड’ विकास गुप्ता की फिर से एंट्री हुई है। खबरों की

 बिग बॉस 14 का शुक्रवार का एपिसोड जबरदस्त ड्रामे और मसाला एंटरटेनमेंट से भरा रहेगा। ‘बिग बॉस 14’ में हाल ही में ‘मास्टरमाइंड’ विकास गुप्ता की फिर से एंट्री हुई है। खबरों की मानें तो एंट्री करते ही विकास ने कैप्टंसी भी हासिल कर ली है। ‘बिग बॉस’ के बारे में लेटेस्ट अपडेट देने वाले फैन पेज की खबर के मुताबिक, इस हफ्ते घर के कैप्टन विकास गुप्ता बनेंगे
1608880507 tyu
दरअसल, घर में फिलहाल कैप्टंसी के लेकर एक टास्क चल रहा है। इस टास्क में एक सदस्य को गुब्बारे के बॉक्स में खड़ा होना है। और बाकी के सदस्यों को उन सदस्यों का नाम उस गुब्बारे के बॉक्स में टांगना है जिसे वो कैप्टन बनते नहीं देखना चाहते। इसके बाद गुब्बारे वाले बॉक्स में खड़ा सदस्य जिस कंटेस्टेंट का नाम निकालकर फेंक देगा वो कंटेस्टेंट कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएगा, अंत में जिसका नाम बचेगा वो घर का नया कप्तान बनेगा। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। 
1608880549 thequint 2020 12 1144144f f160 46ca b487 cbf3d2fd7d18 lostboyjourney 130835946 2730369363852911 6895943592280026029 n
अर्शी ख़ान और विकास गुप्ता के बीच कैप्टेंसी को लेकर फिर से खींचातानी होती दिख रही हैं। इसी बीच अर्शी को गुब्बारे के बॉक्स में खड़ा होना होता और राहुल वैद्य या विकास गुप्ता में से किसी एक को चुन्ना होता है। वीडियो में अर्शी कहती हैं, ‘मेरे लिए विकास गुप्ता, राहुल वैद्य से ज्यादा सक्षम हैं, लेकिन मैंने राहुल को भी ज़ुबान दे रखी है’। अर्शी दोनों में से किसी एक को कप्तान बनाने को लेकर कन्फ्यूज़ नज़र आ रही हैं। वही बाकी के घर वाले उन्हें विकास गुप्ता को कैप्टन बनाकर उनसे लड़ाई करने खत्म करने की बात समझा रहे हैं। फिलहाल वीडियो में तो नहीं दिखाया है कि अर्शी किसे कैप्टन बनाएंगी, लेकिन खबर के मुताबिक विकास घर के कैप्टन बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।