बिग बॉस 14: जस्मिने को हो रही है जलन, एली से कहा- 'तुम सिर्फ मेरे लिए...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 14: जस्मिने को हो रही है जलन, एली से कहा- ‘तुम सिर्फ मेरे लिए…’

बिग बॉस के घर में जैस्मिन और एली की केमेस्ट्री हर किसी को पसंद आ रही है। जैस्मिन

छोटे पर्दे का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। शो में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हुई है, जिससे शो में नए ट्विस्ट भी देखने को मिलते रहते हैं। इस बीच बिग बॉस 14 में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अली गोनी अपनी दोस्त जैस्मिन भसीन को सपोर्ट करने आये थे। 
1604990130 934883 biggboss14 alygoni jasminbhasin
वैसे जब से घर में एली गोनी आए हैं, तब से जैस्मिन भसीन  खुश हैं। जैस्मिन चाहकर भी अपनी नजरें एली से नहीं हटा पातीं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में तो जैस्मिन ने एली को ऐसी सीख दे दी है कि हर कोई दोनों के सीरियस रिश्ते के कयास लगाने लगे हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में जैस्मिन ने एली से कहा कि वह दूसरी लड़कियों की ओर देखना बंद करें।
1604990202 type
शो में जैसे ही एली क्वारंटाइन रूम से निकलकर मेन हाउस में आए तो वे जैस्मिन के पास दौड़कर गए। वहां उन्होंने पहले जैस्मिन को ऑइल मसाज दी और फिर उनके बाल बांधे। इसके बाद जैस्मिन ने एली को बीबी मॉल घुमाया। इसी दौरान जैस्मिन ने एली से कहा कि वह दूसरी लड़कियों की ओर ना देखें। जैस्मिन ने कहा कि एली को किसी और के साथ देखकर उन्हें जलन होती है। वह एली को किसी और के साथ नहीं देखना चाहतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।