बिग बॉस 14: घरवालों ने दुनिया के सामने खोले राज, जानिए किसको मिला इम्यूनिटी स्टोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 14: घरवालों ने दुनिया के सामने खोले राज, जानिए किसको मिला इम्यूनिटी स्टोन

सोमवार को दिखाया गया बिग बॉस का एपिसोड काफी शॉकिंग रहा, क्योंकि घरवालों ने इम्यूनिटी स्टोन पाने के

 बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेट्स को ये बताते हुए गेम में नया ट्विस्ट दिया कि अगले हफ्ते सभी के लिए आखिरी हफ्ता होगा, क्योंकि बिग बॉस ने सीन पलट कर रख दिया है। अब आने वाले हफ्ते में ही फिनाले होने वाला हैं। फिनाले वीक में सिर्फ 4 ही कंटेस्टेंट्स घर के अंदर रहने वाले हैं और अब उनकी सीधी टक्कर घर में एंट्री करने वाले 5 नए चैलेंजर्स से होगा। 
1606802205 bigg boss 1200 10 (1)
रियलिटी शो के कल के एपिसोड ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों को रुबीना दिलाइक के पास जो इम्युनिटी स्टोन है, उसे छिनने का एक मौका दिया है। सोमवार को दिखाया गया बिग बॉस का एपिसोड काफी शॉकिंग रहा, क्योंकि घरवालों ने इम्यूनिटी स्टोन पाने के लिए वो राज खोले, जिसको शायद ही कोई जानता था। 
1606801695 screenshot 4
बिग बॉस 14 में मौजूद कंटेस्टेंट्स ने नेशनल टीवी पर सबके सामने अपने वो सीक्रेट्स बताने होंगे। जिन्हें सिर्फ उनके करीबी लोग ही जानते हैं। ‘निक्की तम्बोली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान 19 साल की उम्र में उन्हें किडनेप कर लिया गया था।’ वहीं दूसरी ओर एजाज खान के बारे में उन्होंने बताया है, ‘एजाज खान ने कहा कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी इंसान द्वारा छेड़छाड़ की गई थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई छूता है तो वो डर जाते हैं।’ 
1606801784 screenshot 2
 रुबीना बताती हैं कि उनका और अभिनव का तलाक होने वाला था और दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक का टाइम दिया था रुबीना कहती हैं कि अगर वह यहां साथ नहीं होते तो शायद अलग रह रहे होते। ये कहते हुए वह रोने लगती हैं। वहीं, अभिनव भी भावुक हो जाते हैं। रुबीना की ये बात सुनने के बाद कविता कौशिक और राहुल वैद्य हक्के बक्के रह जाते है। दोनों को लगता है कि फिनाले का टिकट पाने के लिए रुबीना को यह सच नेशनल टीवी पर नहीं बताना चाहिए था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।