Bigg Boss 14: क्या पवित्र पुनिया ने करवाई है अपने होठों की सर्जरी ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14: क्या पवित्र पुनिया ने करवाई है अपने होठों की सर्जरी ?

अपने टैटू, अंगूठियां और फैशन स्टेटमेंट के साथ पवित्रा ने हमेशा ध्यान खींचा है। लेकिन इस बार प्रशंसकों

 बिग बॉस 14 में इस बार पवित्रा पुनिया शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं। फिर चाहे वह प्यार और रोमांस हो या फिर लड़ाई-झगड़े, हर जगह उनकी उपस्थिति खास होती है। पवित्रा पहली बार स्क्रीन पर स्प्लिट्सविला 3 में नजर आईं थीं। बाद में वे ये है मोहब्बतें, बालवीर रिटर्न्‍स और नागिन जैसे कई फेमस शो में दिखाईं दीं। अभी वे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में छाई हुई हैं। 


1605608205 newsinner 20201117075228 1

अपने टैटू, अंगूठियां और फैशन स्टेटमेंट के साथ पवित्रा ने हमेशा ध्यान खींचा है। लेकिन इस बार प्रशंसकों का ध्यान जिस चीज ने खींचा है वह अलग है। उनके होठ कुछ मोटे लग रहे हैं। 


1605608229 pavitra punia lip job d

ऐसी खबरें हैं कि ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट पवित्रा ने अपने पतले होठों की सर्जरी करवाई है। लेकिन पवित्रा ने कभी भी इस खबर की ना तो पुष्टि की ना ही खंडन किया। वह वर्तमान में ‘बिग बॉस 14’ के घर में अभिनेता एजाज खान के साथ रोमांस कर रही हैं।


1605608260 jpg


शो में दोनों अक्सर करीब नजर आते हैं। इतना ही नहीं एक एपिसोड में तो एजाज को यह कहते हुए सुना गया कि वह पवित्रा को अपने पिता से मिलाने के लिए ले जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।