‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए काफी समय हो गया है। बीते एक महीने शो में कई ट्विट्स एंड टर्न्स देखने को मिले। समय-समय पर शो में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की एंट्री होती रहती है।
अब खबरें हैं कि जल्द ही शो में म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी मशहूर हस्तियां आने वाली हैं। खबर के मुताबिक आने वाले एपिसोड में नीति मोहन, अनु मलिक, शान जैसे नामी सिंगर्स और मशहूर डीजे चेतस आएंगे। ये सभी नामी सितारें शो में कुछ समय के लिए आएंगे और कैप्टेंसी टास्क का हिस्सा होंगे। खबरें ऐसी भी हैं कि इनके शो में आने से कई और टर्न्स आएंगे। बीती रात घर में फराह खान की एंट्री हुई है।
फराह घर में ‘बीबी की अदालत’ टास्क करवा रही हैं। इस टास्क के आधार पर ही इस हफ्ते के नॉमिनेशनंस तय होंगे। इस टास्क के खत्म होते ही बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देने वाले हैं। इस टास्क के लिए घर में संगीत की दुनिया से जुड़ी बड़ी हस्तियों की एंट्री होने वाली है। बतातें चलें कि कैप्टेंसी टास्क के आधार पर हर हफ्ते घर के कैप्टन का चुनाव किया जाता है। देखना होगा कि जैस्मिन भसीन के बाद इस हफ्ते किसके हाथ कैप्टेंसी लगती है।