Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने लिया रुबीना के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने लिया रुबीना के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा ?

‘बिग बॉस 14’ से बाहर होने के बाद अभिनव शुक्ला ने अपने और रुबीना दिलाइक के तलाक के

अभिनव शुक्ला ‘बिग बॉस 14’ के घर से बाहर हो चुके हैं।। ‘बिग बॉस 14’ के घर से बाहर आने के बाद से ही अभिनव शुक्ला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनव शुक्ला लगातार बिग बॉस और अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक के बारे में बात कर रहे हैं। इसी बीच अभिनव शुक्ला ने अपने तलाक का जिक्र करके तहलका मचा दिया है। इसके साथ ही अभिनव शुक्ला ने इस बात का भी जिक्र किया है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद उनके रिश्ते का क्या हाल होने वाला है। 
1613215004 freepressjournal import 2018 06 kk 1005
शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी रुबीना दिलैक को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। रुबीना ने जब से शो में इस बात का खुलासा किया है कि वह और अभिनव तलाक लेने वाले थे, तभी से फैंस इनके रिश्ते को लेकर हर बात जानने के लिए बेताब हैं। इन दोनों के फैंस जानना चाहते थे कि क्या शो से बाहर आने के बाद भी ये दोनों साथ रहेंगे? ऐसे में अब अभिनव ने इसका भी जवाब दे दिया है। 
1613214982 bigg boss14
अभिनव शुक्ला ने हाल ही में कहा है कि अब उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।  उन्होंने कहा, “मैंने रुबीना को तलाक देने का अपना फैसला बदल लिया है। बिग बॉस के घर ने हमारे रिश्ते को और मजबूत बना दिया है।” ‘बिग बॉस 14’ के घर में जाने से पहले मैंने रुबीना दिलाइक से मजाक में कहा था कि इस शो में बहुत लड़ाईयां होने वाली है। हो सकता है कि ‘बिग बॉस 14′ के घर के हंगामे देखकर हम दोनों को अपनी लड़ाईयां छोटी लगने लगे।’ 
1613214420 rubina dilaik abhinav shukla divorce bigg boss 14
आगे अभिनव शुक्ला ने कहा, ‘मजेदार बात यह है कि ‘बिग बॉस 14′ के घर में यही हुआ। हमें अब समझ आ रहा है कि जिन बातों को हम बड़ा समझ रहे थे वो तो बहुत ही छोटी छोटी बातें थीं। बिग बॉस के घर ने मुझे इस बात का ऐहसास करवाया है कि हम बिना मतलब में झगड़ा करते थे। अब तो बस मुझे रुबीना दिलाइक के बाहर आने का इंतजार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।