Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने बनाए राखी सावंत के बाल, रुबीना दिलाइक के उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने बनाए राखी सावंत के बाल, रुबीना दिलाइक के उड़े होश

हाल ही में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को छेड़ते-छेड़ते कुछ ऐसा कह डाला है जिससे रुबीना दिलाइक

इस वक्त राखी सावंत  बिग बॉस 14 में जमकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रही है। बिग बॉस 14 में राखी सावंत एंटरटेनमेंट के साथ-साथ रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला पर भी जमकर डोरे डाल रही हैं। हाल ही में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को छेड़ते-छेड़ते कुछ ऐसा कह डाला है जिससे रुबीना दिलाइक को जरुर मिर्ची लग सकती है।
1611384115 untitled (86)
  राखी सावंत अभिनव शुक्ला संग फ्लरट् करने का कोई मौका भी जाने नहीं देती। दरअसल, बीते दिन रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला, एक्ट्रेस राखी सावंत के बालों को बनाते दिखे। अभिनव शुक्ला ने राखी सावंत के बालों को स्ट्रेट किया। जिसके बाद एक बार फिर राखी सावंत उन पर लट्टू हो गईं।
 

उन्होंने बातों-बातों में कहा कि अभिनव शुक्ला को उनकी जैसी पत्नी मिलनी चाहिए थी। इस पर अभिनव हैरानी से पूछते हैं कि उनके कहने का क्या मतलब है। तो राखी कहती हैं, ‘मैं सुबह-सुबह तुमसे नाश्ते पर नहीं लड़ती, लंच पर नहीं लड़ती, डिनर पर नहीं लड़ती। तुमको जैसे नक्शे के पराठें बनाते होते मैं बिल्कुल भी नहीं लड़ती। तुमको खांसना होता, खांसते, हंसना होता हंसते मैं तुमसे कभी भी नहीं लड़ती।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।