सोशल मीडिया यूज़र्स ने राशन के लिए गंदा टास्क कराने पर अमीषा पटेल को किया जमकर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया यूज़र्स ने राशन के लिए गंदा टास्क कराने पर अमीषा पटेल को किया जमकर ट्रोल

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 प्रारंभ हो चुका है। हर सीजन की तरह इस बार भी बिग

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 प्रारंभ हो चुका है। हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉॅस को होस्ट सलमान खान ने ही किया है। इस सीजन ने सलमान खान ने 13 कंटेस्टेंट को घर के भेजा है। वहीं शो में अमीषा पटेल को मालकिन के तौर पर बुलाया गया है। 
1569917430 salman khan
बीते दिन यानि सोमवार को कंटेस्टेंट का बिग बॉस के घर पहला दिन था। इस दिन अमीषा की घर के अंदर एंट्री हुई उसके बाद उन्होंने घरवालों को राशन के लिए एक टास्ट दिया।
1569917156 screenshot 2
दरअसल इस टास्क में घरवालों को मुंह में राशन एक-दूसरे को पासऑन करना था। अब ये बेदह अटपटा सा टास्क देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अमीषा पटेल को जमकर ट्रोल करने में जुटे पड़े हैं। वहीं दर्शकों को भी अमीषा का यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया। कुछ का कहना है तो यह भी है कि अमीषा घरवालों पर कुछ ज्यादा ही रौब दिखा रही है। 

इंटरनेट की जनता अमीषा पटेल को उनके द्वारा ऐसा गंदा टास्क कराने के लिए भी उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे के रिश्तेदार नहीं हैं। उन्हें ऐसा टास्क नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही यूजर्स का कहना है कि अमीषा को शो से बेदखल कर दिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं अब अमीषा को लेकर फैंस तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। 




ऐसा बताया जा रहा था कि अमीषा बिग बॉस 13 की मालकिन के लिए पहली चॉइस नहीं थी। अमीषा से पहले ये ऑफर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को मिला था। क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि इस बार घर में कोई ऐसी अभिनेत्री एंट्री करे जो कंटेस्टेंट्स के साथ रह पाए। इसके साथ ही वो शो में कुछ तड़का भी लगा सके। 
1569917299 malika sharwat
इसी वजह से बिग बॉस सीजन 13 के लिए मल्लिका शेरावत का नाम सबसे पहले सामने आया था। लेकिन जब उन्हें ये रोल ऑफर किया गया तब उन्होंने इसके लिए काफी मोटी रकम मांगी। 
1569917385 72610707 2295146080608596 3607394014059278299 n
कई सारी मीटिंग्स होने के बावजूद कोई बात नहीं बन पाई। इसलिए इस रोल के लिए फिर अमीषा पटेल को साइन किया गया था। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अमीषा बिग बॉस 13 में अपना जादू चलाने में सफल हो पाएंगी या बिग बॉस को बीच में ही अलविदा कह देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।