बिग बॉस 13 : कंगना रनौत के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हुए सिद्धार्थ शुक्ला, घरवाले हंस - हंस के हुए पागल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 : कंगना रनौत के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हुए सिद्धार्थ शुक्ला, घरवाले हंस – हंस के हुए पागल

बिग बॉस सीजन 13 हर हफ्ते बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते है और आगामी

बिग बॉस सीजन 13 हर हफ्ते बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए  आते है और आगामी एपिसोड में कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म पंगा के प्रमोशन के लिए शो में शिरकत कर रही है। कंगना बिग बॉस के घर में अपनी कोस्टार जस्सी गिल के साथ गयी और अब एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है।

1578227672 58

 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कंगना के बिग बॉस के घर में पहुंचते ही घरवाले बेहद खुश हो जाते है और कंगना का शानदार स्वागत करते है। अपनी फिल्म की तरह ही कंगना और जस्सी भी प्रतियोगियों को पंगा चैलेंज देने जा रहे हैं।
1578227684 55
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में, कंगना बिग बॉस 13 के दो हैंडसम हंक पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला को चुनती है और उन्हें पंगा चैलेंज देती है। कंगना ने रोमांटिक तरीके से उन्हें प्रभावित करने के लिए पारस और सिद्धार्थ को टास्क दिया। 
1578227692 56
पहले पारस इस टास्क को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते है और क्वीन एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सांग ‘ तू ही मेरी शब है ‘ पर उनके इम्प्रेस करने का प्रयास करते है। पारस कंगना के लिए अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए उन्हें ‘आई लव यू’ भी कहते है। कंगना उनकी इस कोशिश से काफी इम्प्रेस भी होती है। 
1578227700 59
इसके बाद बारी आती है सिद्धार्थ शुक्ला की। सिद्धार्थ कंगना की टेबल के पास पहुंचते है।  कंगना को रोमांटिक अहसास दिलाने के लिए सिड कंगना को अपने हाथ से खिलाने की कोशिश करते है पर उनके हाथ के वजन से टेबल लुढ़कने लगता है। सिद्धार्थ टेबल को तो लुढ़कने से बचा लेते है पर ये उनके लिए ऊप्स मोमेंट बन जाता है। 
1578227705 57
सिद्धार्थ शुक्ला के इस ‘ऊप्स मोमेंट’ के कारण घर में हंसी का माहौल बन जाता है और माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला तो बुरी तरह हंसने लग जाती है।  इतना कुछ होने के बाद भी, सिड ने टास्क को बनाए रखा और कंगना के साथ एक क्लोज डांस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।