Bigg Boss 13: कंटेस्टेंट्स पर फूटा सलमान का गुस्सा, बोले -मेरे घर से बाहर निकल जाओ, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 13: कंटेस्टेंट्स पर फूटा सलमान का गुस्सा, बोले -मेरे घर से बाहर निकल जाओ, देखें वीडियो

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 में आज सीजन पहला ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड प्रसारित होगा

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 में आज सीजन पहला ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड प्रसारित होगा और कलर्स चैनल ने इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। प्रोमो वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज बिग बॉस के घर में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। 
1570264505 01
प्रोमो वीडियो में सलमान खान घर के सदस्यों की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में सलमान खान कहती दिखाई दे रहे है ,’बिग बॉस हाउस में बहुओं ने अपनी एक गैंग बना ली है।
1570264511 02
बिग बॉस की कंटेस्टेंट शैफाली बग्गा को सलमान से आज कड़ी फटकार पड़ने वाली है और साथ ही सलमान घर के सदस्यों से ये सवाल कर रहे है ,’ क्या देवोलीना क्वीन बनने के लिए सही केंडिडेट हैं, क्या चुप रहना रश्मि का गेम प्लान है।’
1570264518 03
इसके बाद बिग बॉस के होस्ट सलमान का गुस्सा भड़कता है और वो घर के सदस्यों को चिलाते हुए कहते है ,’ क्या कर रहे हो तुमलोग अंदर, मेरे घर से बाहर निकलो। प्रोमो वीडियो में सलमान खान काले रंग की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और पर्पल रंग का वेलवेट फेब्रिक ब्लैज़र में नजर आ रहे है। 
1570264524 05
बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत से ही कॉन्ट्रोवर्सीज का दौर भी शुरू हो गया हैं और घर के सदस्य एक दुसरे से उलझते दिखाई दे रहे है। हमेशा की तरह इस बार भी इन कंटेस्टेंट में से कोई एक या फिर दो कंटेस्टेंट ‘वीकेंड के वॉर ‘में बाहर हो सकते हैं। 
हाल ही में घर के सदस्यों को पहला लग्ज़री टास्क मिला था और ये टास्क बीबी हॉस्पिटल टास्क था। इस टास्क में शैफाली, पारस, देवोलीना, माहिरा की टीम ने जीत हासिल की थी। बाद में आपसी सहमति से घर की क्वीन का चुनाव ना कर पाने के कारण टास्क को रद्द कर दिया गया। 
1570264530 04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।