Bigg Boss 13: सलमान खान ने शो के लिए बढ़ायी अपनी फीस, इस सीजन मिलेंगे इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 13: सलमान खान ने शो के लिए बढ़ायी अपनी फीस, इस सीजन मिलेंगे इतने करोड़

जानकारी के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस शो का होस्ट बनने के इस बार पहले से भी बड़ी

सलमान खान और बिग बॉस एक दुसरे का पर्याय बन गए हैं। इस शो के होस्ट के रूप मनें फैंस को सलमान खान की आदत पड़ चुकी है और कहा जा सकता है कि सलमान खान के बिना ये विवादस्पद शो अधूरा है। बिग बॉस का 13 वां सीजन जल्द ऑन एयर होने जा रहा है और शो के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
1569487873 salman 01
जानकारी के मुताबिक सलमान खान इस शो का होस्ट बनने के इस बार पहले से भी बड़ी रकम ले रहे है। खबरों की मानें तो सलमान खान ने इस बार शो में आने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। ताजा रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि सलमान को इस बार शो की तरफ से करीब 200 करोड़ रुपये फीस मिलेगी। 
1569487881 salman 02
सलमान पूरी तरह शो में इन्वॉल्व रहते है और वीकेंड का वॉर में घर के सदस्यों की जमकर क्लास लगाते है। शो में बिग बॉस के घर के सदस्यों को सलमान से जो लताड़ और झाड़ पड़ती है वो भी दर्शकों को काफी पसंद आता है।  
1569487896 salman
पहले कुछ ख़बरें ऐसी भी आयी थी की सलमान को शो के लिए करीब 400 करोड़ की रकम मिल रही है पर अब सच्चाई सामने आयी है। शो के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस बार सलमान खान ने शो के लिए अपनी फीस 11 करोड़ रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये प्रति दिन कर दी है और इसका मतलब है कि वह इस सीजन में लगभग 200 करोड़ रुपये कमाएंगे।
1569487902 salman khan
सलमान खान को प्रति सप्ताह 13 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसका मतलब है प्रति एपिसोड 6.5 करोड़ रुपये। सलमान बिग बॉस के इस सीजन से 200 करोड़ रुपये (195 करोड़ रुपये) के करीब कमा सकते हैं। सलमान के एक दिन की फीस इतनी है जितनी बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म को ओपनिंग डे पर कमाने में पसीने छूट जाते है। 
1569487931 salman 05
बिग बॉस 13 के बारे में बात की जाए, तो इस सीजन सेलिब्रिटी ही घर के सदस्य होंगे।  फैंस को बेसब्री से इस शो का इंतजार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।