बिग बॉस 13 के घर आज होगा पहले फिनाले का धमाका, हिन्दुस्तानी भाऊ ने सेट पर मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 के घर आज होगा पहले फिनाले का धमाका, हिन्दुस्तानी भाऊ ने सेट पर मचाया धमाल

बिग बॉस 13 विवादों के साथ साथ आगे बढ़ता जा रहा है और आज रात शो का पहला

बिग बॉस 13 विवादों के साथ साथ आगे बढ़ता जा रहा है और आज रात शो का पहला फिनाले भी सलमान खान के साथ वीकेंड का वार पर होने वाला है। आज शो से कुछ कंटेस्टंटों को घर से एलिमिनेट किया जायेगा साथ कुछ नए प्रतिभागियों को घर  में एंट्री मिलने वाली है। 
1572693583 112
घर में आज एंट्री करने वाले कन्टेस्टेंटों में इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाऊ भी शामिल है। संजय दत्त के बहुत बड़े फैन होने के नाते, हिंदुस्तानी भाउ शो के सेट पर भी संजय दत्त के गेटअप में पहुंचे। सलमान खान से उन्होंने सेट पर काफी बातचीत भी की। 
1572693590 111
सलमान खान आज रात हिंदुस्तानी भाउ की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की घोषणा करेंगे। हाल ही में कलर्स टीवी ने शो का एक प्रोमो जारी किया है  जिसमे सलमान खान हिन्दुस्तानी भाउ की उनके आइडल संजय दत्त से फ़ोन पर बात कराते हुए नजर आ रहे है।  
1572693602 114
सलमान संजय से कहते हैं कि हिंदुस्तानी भाई उनके बहुत बड़े फैन है और फिर कलंक स्टार उनसे बात करते है। संजय हिंदुस्तानी से पूछते है कि अगर वह घर के  कैप्टन बन जाते है, तो वह घर में क्या कर्तव्य निभाएगा। यह सुनकर, हिंदुस्तानी भाऊ ने जवाब दिया कि एक कैप्टन होने के नाते क्या उन्हें कोई कर्तव्य करने की ज़रूरत है।
1572693618 115
हिन्दुस्तानी भाउ का ये अंदाज सलमान , संजय के साथ साथ दर्शकों को भी बेहद पसंद आया। वहीं वीकेंड के वार एपिसोड की बात की जाए तो इस बार घर की कई महिला सदस्य एलिमिनेट हो सकती है ताकि नए वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों को घर के अंदर भेजा जा सके।
1572693627 111
अब तक, वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों में शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाऊ, अरहान खान और हिमांशी खुराना के नाम सामने आये है । लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आज की रात सबसे पहले कौन एलिमिनेट होता है। 
1572693636 13
एलिमिनेट होने में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है और उम्मीद की जा रहे है कि ये दोनों आज शो से बाहर हो सकते है। 
प्रोमो देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।