सिद्धार्थ के साथ लिप लॉक करने पर पछता रही है रश्मि देसाई, आकाश के सामने फूट - फूटकर रोई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ के साथ लिप लॉक करने पर पछता रही है रश्मि देसाई, आकाश के सामने फूट – फूटकर रोई

बिग बॉस 13 के घर में इस सीजन के शुरुआत से ही रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के

बिग बॉस 13 के घर में इस सीजन के शुरुआत से ही रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तनातनी चली आ रही थी पर अब दोनों के बीच समीकरण बदल रहे है।  दोनों के बीच बीते दिनों काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली।  सिद्धार्थ को टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ की कोस्टार रश्मि देसाई के साथ फ़्लर्ट करते भी देखा गया। 
1575278606 100
बीते सप्ताह जब बिग बॉस में वीडियो टास्क दिया गया तो रश्मि देसाई और सिद्धार्थ के बीच की इंटेंस केमिस्ट्री सबके सामने आयी और फैंस भी हैरान रह गए। उनके इस गहरे रोमांस से सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी और दोनों के प्यार भरे मोमेंट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। 
1575278681 25
बेडरूम रोमांस से लेकर पूल में हॉट स्टीमी डांस तक, रश्मि और सिद्धार्थ ने अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री दिखाने और सभी का दिल जीतने की पूरी कोशिश की। हालांकि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये केमिस्ट्री कामयाब रही पर रश्मि इन रोमांटिक मोमेंट्स से खास खुश नहीं है। 
1575278757 26
सिद्धार्थ के साथ लिपलॉक करने पर रश्मि देसाई अब पछता रही है और उन्होंने साथ कंटेस्टेंट पारस से इस बारे में बात करते हुए बताया कि की वो टास्क के दौरान कुछ ज्यादा ही ओवरबोर्ड चली गई है। इसके बाद वो विशाल आदित्य सिंह से भी इसी  मन से चर्चा करती दिखी। 
1575278775 27
हालिया वीकेंड का वर एपिसोड में रश्मि और सिद्धार्थ के लिप लॉक सीन की क्लिप दुबारा प्ले की गयी तो रश्मि खुद को रोक नहीं पायी और  परेशान होकर रो ही पड़ी। रश्मि काफी उदास नजर आयी और ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि सिद्धार्थ के साथ किसिंग मोमेंट उन्हें दुखी कर रहे है। 
1575278782 28
रश्मि ने जब विशाल आदित्य सिंह के सामने अपनी परेशानी जाहिर कि तो उन्होंने कहा कि रश्मि की  समस्या ये है कि वो गलती करने के बाद पछताती है, उसे अक्सर अपनी गलतियों के बारे में देर से पता चलता है, जिससे वह सहमत होती है।

1575278788 29

 
रश्मि ने विशाल से कहा कि वो जानती है ये उनकी ही गलती है और वो उस समय से सिर्फ इस हिस्सों को डिलीट करना चाहती है। विशाल से बात करते हुए रश्मि एक बार फिर रोती नजर आयी। विशाल ने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन रश्मि बेहद निराश नजर आयी और अपने आंसू नहीं रोक पायी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।