बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में, पारस छाबड़ा ने असीम और शहनाज़ को उनकी टीम के खिलाफ भड़काने की कोशिश की लेकिन दोनों पारस के उकसावे में नहीं आयी और ये चाल फेल हो गयी। इसके बाद बिग बॉस ने घर के सदस्यों के लिए नए टास्क बी.बी. फिशरीज की घोषणा की। इस टास्क में फीमेल सदस्य किसी एक मेल सदस्य को एलिमिनेशन से बचाने का चांस मिलता।
बजर बजने के बाद शहनाज़ और माहिरा पारस के तालाब में मछलियां डाल देती है। इसके बाद शहनाज़ पारस पर पिछले टास्क में दलजीत को सपोर्ट करने का आरोप लगाती है। पारस शहनाज को बताते है कि उन्हें कोई आईडिया नहीं था कि उनका नाम लेगी।
इसके बाद पारस दलजीत को बुलाते है और उनसे उनके बेटे जेडन की कसम खाने को बोलते है। इसके बाद दलजीत शहनाज़ को समझाती है कि पारस ने उन्हें ऐसी कोई सलाह नहीं दी थी पर वो खुद शहनाज़ को क्वीन के टास्क में एलिमिनेट करना चाहती थी।
इसी दौरान शहनाज़ कोएना मित्रा के साथ बहस में उलझ जाती है। कोएना शहनाज़ को अनपढ़ औरत बोलती है और काफी गुस्सा हो जाती है। शहनाज़ भी कोएना पर गन्दा खेल कहना का आरोप लगाती है। साथ ही शहनाज़ कोएना को कहती है कि बिग बॉस में आने से पहले चेक करना चाहिए था कि यहां सब पढ़े लिखे है या नहीं।
ये लड़ाई कुछ देर में और भड़क जाती है जब कोएना शहनाज़ पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहती है ,’ लड़कों के साथ ब्लैंकेट में सोना ही शहनाज़ का एकमात्र टैलेंट है। कोएना माहिर्रा और रश्मि को कहती है कि बिग बॉस के घर में आने से पहले तक तक वो शहनाज़ को जानती तक नहीं थी।
कोएना ने माहिरा और रश्मि से ये भी कहा कि शहनाज़ की रणनीति यही थी कि लड़कों को अपनी साइड रखके खुद को एलिमिनेशन से बचा जा सके। लेकिन बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए महिला सदस्यों से ही एक दुसरे को नॉमिनेट करने के लिए कह दिया।