बिग बॉस 13 : कोएना मित्रा ने किया शहनाज़ बेहद गंदा कमेंट, कहा - लड़कों के साथ सोना ही एकमात्र टैलेंट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 : कोएना मित्रा ने किया शहनाज़ बेहद गंदा कमेंट, कहा – लड़कों के साथ सोना ही एकमात्र टैलेंट !

बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज़ कोएना मित्रा के साथ बहस में उलझ जाती है। कोएना

बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में, पारस छाबड़ा ने असीम और शहनाज़ को उनकी टीम के खिलाफ भड़काने की कोशिश की लेकिन दोनों पारस के उकसावे में नहीं आयी और ये चाल फेल हो गयी। इसके बाद बिग बॉस ने घर के सदस्यों के लिए नए टास्क बी.बी. फिशरीज की घोषणा की। इस टास्क में फीमेल सदस्य किसी एक मेल सदस्य को एलिमिनेशन से बचाने का चांस मिलता।  
1570867230 04
बजर बजने के बाद शहनाज़ और माहिरा पारस के तालाब में मछलियां डाल देती है।  इसके बाद शहनाज़ पारस पर पिछले टास्क में दलजीत को सपोर्ट करने का आरोप लगाती है। पारस शहनाज को बताते है कि उन्हें कोई आईडिया नहीं था कि उनका नाम लेगी। 
1570867237 06
इसके बाद पारस दलजीत को बुलाते है और उनसे उनके बेटे जेडन की कसम खाने को बोलते है। इसके बाद दलजीत शहनाज़ को समझाती है कि पारस ने उन्हें ऐसी कोई सलाह नहीं दी थी पर वो खुद शहनाज़ को क्वीन के टास्क में एलिमिनेट करना चाहती थी। 
1570867249 05
इसी दौरान शहनाज़ कोएना मित्रा के साथ बहस में उलझ जाती है। कोएना शहनाज़ को अनपढ़ औरत बोलती है और काफी गुस्सा हो जाती है। शहनाज़ भी कोएना पर गन्दा खेल कहना का आरोप लगाती है। साथ ही शहनाज़ कोएना को कहती है कि बिग बॉस में आने से पहले चेक करना चाहिए था कि यहां सब पढ़े लिखे है या नहीं। 
1570867257 01
ये लड़ाई कुछ देर में और भड़क जाती है जब कोएना शहनाज़ पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहती है ,’ लड़कों के साथ ब्लैंकेट में सोना ही शहनाज़ का एकमात्र टैलेंट है। कोएना माहिर्रा और रश्मि को कहती है कि बिग बॉस के घर में  आने से पहले तक तक वो शहनाज़ को जानती तक नहीं थी। 
1570867264 02
कोएना ने माहिरा और रश्मि से ये भी कहा कि शहनाज़ की रणनीति यही थी कि लड़कों को अपनी साइड रखके खुद को एलिमिनेशन से बचा जा सके। लेकिन बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए महिला सदस्यों से ही एक दुसरे को नॉमिनेट करने के लिए कह दिया। 
1570867273 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।