बिग बॉस 13 : सलमान खान के शहनाज़ गिल को सपोर्ट करने पर फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 : सलमान खान के शहनाज़ गिल को सपोर्ट करने पर फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल

बिग बॉस 13 में रविवार को वीकेंड के वार में कोयना मित्रा और शहनाज गिल की आपस में

बिग बॉस 13 पर जहाँ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं  शो के अंदर भी एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। शो से कोयना मित्रा और दलजीत कौर एलिमिनेट हो चुकी है लेकिन इससे पहले एक घमासान बिग बॉस के घर के अंदर देखने को मिला।  
1571042369 212
शो में रविवार को वीकेंड के वार में कोयना मित्रा और शहनाज गिल की आपस में बहस हुई और दोनों ने एक दुसरे को खूब खरी खोटी सुनाई। इस झगडे में सलमान खान ने शहनाज गिल को सपोर्ट किया पर सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आयी। 
1571042376 209
दबंग खान के प्रति यूजर्स में गुस्सा है और शो के फैंस का आरोप है कि सलमान पंजाब की कटरीना कैफ को फेवर कर रहे हैं। वीकेंड का वॉर एपिसोड में एक टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे के सिर पर लगे गुब्बारों को फोड़कर उनकी गलतफहमी दूर करनी थी। 
1571042384 208
इस टास्क में शहनाज़ और कोएना एक-दूसरे के बलून फोड़ते हैं और इसी दौरान कोएना शहनाज़ को टारगेट करते हुए कहती है कि शहनाज घर में हर किसी का मजाक उड़ाती हैं। उन्हें ये सब करना अच्छा लगता है। शहनाज जजमेंट पास करती हैं। 
1571042392 210
इस लड़ाई के बाद सलमान खान शहनाज़ को सपोर्ट करते हुए कोएना से कहते है, ‘ अगर शहनाज़ घर में सबकी नक़ल उतारते है तो आप भी किसी से कम नहीं है और आपने शहनाज़ को  नौकर, मैनेजर और wannabe कहा था। 
1571042399 211
सलमान खान ने अपनी राय सामने रखते हुए कहा कि उन्हें शहनाज़ एंटरटेनिंग लगती है लेकिन कोएना मित्रा सलमान की बातों से खुश नहीं दिखी। वहीं शहनाज़ की तरफदारी करने परे सोशल मीडिया पर लोगों ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।  
अब देखिये ट्रोलर्स के कमैंट्स : 
1.

1571041940 200

2.

1571041948 201

3.

1571041955 202

4.

1571041962 203

5.

1571041971 204

6.

1571041979 205

7.

1571041992 206

8.

1571041998 207

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।