बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ​इस फेमस टीवी शो में एक साथ आ सकते है नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ​इस फेमस टीवी शो में एक साथ आ सकते है नज़र

टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी एक बार फिर से टीवी शो में वापसी कर

टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी एक बार फिर से टीवी शो में वापसी कर सकती हैं। ‘बिग बॉस 13’ में साथ नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। बिग बॉस में भी दोनों की केमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया था। वही शो के खत्म होने के बाद भी फैंस के सर से इन दोनों का खुमार नहीं उतर रहा। ऐसे में अब सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। ये दोनों एक बार फिर से साथ नजर आ सकते हैं। 
1622883027 shehnaaz gill sidharth shukla
खबर है कि टीवी के हिट शो ‘कुमकुम भाग्य’ में दोनों की जोड़ी धमाल मचा सकती है। दोनों सितारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यहीं वजह कि शो मेकर्स भी दोनों की इस दीवानगी को भुनाना चाहते हैं। दोनों टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में नजर आ सकते हैं। मीडिया के साथ बातचीत में ‘कुमकुम भाग्य’ के कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘अगर सीरियल कुमकुम भाग्य का रीबूट शो बनता है तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहूंगा। 
1622883044 sidnaz
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पर्सनैलिटी अभि और प्रज्ञा के किरदार से काफी मिलती जुलती हैं। उन्होंने बताया कि कास्टिंग के दौरान सही इंसान का चुनाव करना कितना मुश्किल होता है। शहनाज गिल की बात करें तो उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ मोस्ट डिजायरेबल वूमन 2020 की लिस्ट में पहला पायदान मिला है। वही, शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के बीच शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होती हैं। 
1622883064 screenshot 2021 05 20 21 06 45 92
वही, सिद्धार्थ इन दिनों अपनी वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को लेकर सुर्खियों में है। बता दे, ये जोड़ी दर्शकों के लिए इतनी खास थी कि सिद्धार्थ और शहनाज को उनके फैंस ने ‘सिडनाज’ नाम दिया। ‘सिडनाज’ की जोड़ी दर्शकों के दिल में बसती है। चाहें बात ऑनस्क्रीन की हो या फिर ऑफ स्क्रीन की, फैंस इन दोनों सितारों को एक साथ देखना चाहते हैं। 
1622883075 sidharth shukla shehnaaz gill shona shona
पिछले काफी समय से सिडनाज को लोग साथ देखने की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो तो किए हैं, लेकिन लोग चाहते हैं कि रोज दोनों का साथ देखा जाए। अब ऐसे में अगर वह टीवी शो कुमकुम भाग्य में साथ नजर आते हैं तो इनके फैंस तो खुश होंगे ही साथ ही शो की टीआरपी को भी काफी फ़ायदा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।