Bigg Boss - 13 : सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में उतरी डॉली बिंद्रा, माहिरा को कहा - गंदा दिमाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss – 13 : सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में उतरी डॉली बिंद्रा, माहिरा को कहा – गंदा दिमाग

सिद्धार्थ शुक्ला इस बार Bigg Boss शो के एंग्री यंग मैन बनकर उभरे है और कई मौकों पर

बिग बॉस का सीजन भी हर बार की तरह विवादों और जबरदस्त हंगामे के साथ आगे बढ़ रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला इस बार शो के एंग्री यंग मैन बनकर उभरे है और कई मौकों पर उन्होंने अपना आप खोया है। हाल ही में उनके एग्रेशन के चलते हाल ही में बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर करने का फैसला लिया है। 
1573126036 200
हालांकि कि खबर ये है की सिद्धार्थ को शो से बाहर नहीं किया जायेगा बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही के एपिसोड में शो की साथी कंटेस्टेंट माहिरा के साथ भी काफी गुस्सैल व्यवहार किया था। 
1573126042 501
बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेशन पर काबू नहीं रख पाए और जोश में आकर बोरियों को लेकर माहिरा शर्मा से छीना झपटी की। इस धक्का मुक्की में माहिरा सिर के बल नीचे गिर जाती हैं। सिद्धार्थ इसके बाद पारस को भी धक्का दे देते है। 
1573126050 502
माहिर सिद्धार्थ के इस बिहेवियर पर आग बबूला हो जाती है और गुस्से में  बिग बॉस से सिद्धार्थ को शो से निकालने को कहती हैं।  बिग बॉस माहिरा की शिकायत पर सिद्धार्थ को एविक्ट करने की घोषणा कर देते है। अब बिग बॉस का ये फैसला कुछ पूर्व बिग बॉस कन्टेस्टेंटों को रास नहीं आ रहा है। 

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतर गयी है।  माहिरा संग सिद्धार्थ के झगडे में डॉली ने सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए  #WeSupportSidShukla और #westandwithsidshukla हैशटैग सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही डॉली ने इस लड़ाई का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

डॉली ने सिद्धार्थ-माहिरा की झड़प का स्क्रीनशॉट शेयर ट्वीट कर लिखा- ”गौर से देखो, सिद्धार्थ अपनी तरफ प्रॉपर्टी को खींच रहा है और माहिरा उससे खींचने की कोशिश कर रही है। इसलिए ये टच करने का ब्लेम गेम कहां से आया।  जान बूझकर आरोप लगाना.. लड़की आपकी इंटेंशन गलत हैं, आपका दिमाग गंदा है।”

अब सोशल मीडिया पर  #WeSupportSidShukla और #westandwithsidshukla ट्रेंड कर रहा है। बीते सप्ताह शो से रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी, शेफाली बग्गा एलिमिनेट हो गए थे। अब खबर है कि रश्मि और देवोलीना सीक्रेट रूम में हैं। देखना दिलचस्प छपोगा की अब शो में क्या नया ट्विस्ट आता है। 
1573126070 82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।