Bigg Boss 13 : देवोलीना ने टास्क के दौरान शहनाज़ को जड़ दिया चांटा, फैंस का फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 13 : देवोलीना ने टास्क के दौरान शहनाज़ को जड़ दिया चांटा, फैंस का फूटा गुस्सा

विवादास्पद रियलिटी शो “बिग बॉस 13” आये दिन किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता है

विवादास्पद रियलिटी शो “बिग बॉस 13” आये दिन किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता है और हाल ही में शो की एक वीडियो क्लिप लीक हुई है जिसमे एक नया  विवाद सामने आया है। इस लीक क्लिप में देवोलीना भट्टाचार्जी  ने टास्क के दौरान शहनाज गिल को थप्पड़ मरती हुई नजर आ रही है। 
1571918520 101
ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर  होते ही यूजर्स नाराज हो गए हैं, और बहुत से फैंस ने शो  के निर्माताओं से देवोलीना को शो से बाहर फेंकने की मांग की गई है।
1571918532 103
प्रोमो में सांप और सीढ़ी के टास्क में भाग लेने वाले कई प्रतियोगियों को दिखाया गया है। उन्हें खेल जीतने के लिए सीढ़ी बनाते देखा जाता है। नियमों के अनुसार, घर के सदस्य दूसरों की सीढ़ी को ख्रराब भी कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बैलिस्टिक झगड़े होते हैं। 
1571918539 104
प्रोमो वीडियो में टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अन्य प्रतियोगियों द्वारा बनाई जा रही लकड़ी की सीढ़ी को उलटने की कोशिश में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।
1571918546 105
तमाम उठा पटक के बीच, देवोलेना और शहनाज़ को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा गया । देवोलेना और शहनाज़ के बीच पहले काफी तीखी बहस होती है और इस झगडे में आखिरकार देवोलीना शहनाज को थप्पड़ मार देती है। 

देवोलीना की इस  हरकत पर शहनाज़ के फैंस बेहद नाराज है और उन्होंने सोशल मीडिया पर देवोलीना को काफी भला बुरा कहा और शो के मेकर्स से एक्ट्रेस को एविक्ट करने की मांग की। कई यूजर्स ने ये भी लिखा की शहनाज को पलटकर मारना चाहिए था तो कुछ ने देबोलिना को पागल करार दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।