बिग बॉस 13 : इस एक सदस्य के खर्राटे ने पहले ही दिन कर दी सबकी नींद हराम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 : इस एक सदस्य के खर्राटे ने पहले ही दिन कर दी सबकी नींद हराम

बिग बॉस का पहला दिन जिसने खुद बे खुद बता दिया कि आगे के एपिसोड में तगड़ा ड्रामा

बिग बॉस का पहला दिन जिसने खुद बे खुद बता दिया कि आगे के एपिसोड में तगड़ा ड्रामा और ग्लैमर से भरपूर नजर आनेवाला है। पारस छाबड़ा को अपनी बेस्ट फ्रेंड आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य के साथ बेड शेयर करना पड़ा तो वहीं माहिरा शर्मा दुखी हो जाती हैं क्योंकि उनका बेस्ट फ्रेंड असिम बिना शर्ट के इधर-उधर घूमता हुआ नजर आ रहा है। वैसे घर वाले भी उन्हें टीशर्ट पहनने की सलाह दे रहे हैं। 

रात को जागने के बाद कंटेस्टेंट्स सुबह 7:30 बजे अपने-अपने बेड पर सोने के लिए जरा गए ही थे कि इतने में एक अजीब सी आवाज से सबकी नींद वापस से खुल गई। यह कुछ और नहीं बल्कि सिद्धार्थ का खर्राटा था। उनकी बेस्ट फ्रेंड शहनाज गिल अपने दोस्त के खर्राटे से गुस्सा नहीं हुई बल्कि हंस-हंसकर लोट पोट हो गयी। इस दौरान  रश्मि देसाई भी उठकर बैठ जाती हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला तो खर्राटे की आवाज सुनकर अपनी आंखे तक नहीं बंद नहीं कर सके और फिर एंड में यह हुआ सभी को उठना पड़ गया।
इसके बाद जैसे ही घरवाले अपना काम रूटीन से काम करना शुरू कर देते हैं तभी घर की मालकिन अमीषा पटेल की बेहद शानदार एंट्री होती है। इस दौरान अमीषा वाइट पैंट और स्काई ब्लू क्रॉप टॉप में नजर आती है। अमीषा अपने मशहूर गाने कहो ना प्यार है पर डांस करते हुए घर में एंट्री करती है उनके साथ घर के बाकी सदस्य भी झूमना कर देते हैं। 

अमीषा घरवालों से घर को दिखाने को बोलती हैं और स्टोर रूम में फैले उनके सामान को देखकर गुस्सा भी करती हैं। इसके बाद अमीषा उन्हें क्वीन बाथरूम जो केवल महिलाओं के लिए है। वो यह बताती हैं कि हर हफ्ते इस क्वीन बाथरूम की चाभी किसे और कैसे दी जाएगी वो यह बातें बाद में बताएंगी। इसके बाद शुरू होता है घर का पहला टास्क। वह घरवालों को राशन देने के लिए एक टास्क भी देती हैं। अमीषा बताती हैं कि  घर के सभी सदस्यों को अपने मुंह से ही सामान पास करना होगा और जो-जो सामान वो पास करेंगे लास्ट तक राशन में उन्हें वही सामान मिलेगा और बस फिर ऐसे ही धीरे-धीरे ये गेम काफी ज्यादा मजेदार हो जाता है।

इसके बाद पारस और सिद्धार्थ डे असीम से लड़ बैठते हैं क्योंकि उन्होंने अपने रैप में गोरे-काले जैसे शब्दों का येज किया। हालांकि असीम के बचाव में आरती उतर आती हैं और कहती हैं कि उनके कहने का वो मतलब बिल्कुल नहीं था जो आप समझ रहे हैं। इसके बाद शहनाज भी पंजाबी गाने का तड़का लगाती है वहीं असीम उनके साथ रैप गाते हैं। इस रैप में दोबारा पारस असीम लड़ बैठते हैं। 
इसके बाद घरवालें कहते हैं कि बाथरूम की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है और माहिरा बस एक बार ही बाथरूम साफ कर रही है। फिर सभी साफ-सफाई और लोग अपना-अपना काम करने लग जाते हैं। 
इसके बाद अमीषा की जोरदार एंट्री होती है। वह पीली रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आती है। इस बार एंट्री करते हुए अमीषा लेजी लम्हे गाने पर डांस करते हुए नजर आई। कुछ देर के लिए घर वाले उनके रंग में रंग जाते हैं और म्यूजिक  पर थिरकने लगते हैं। हलांकि अमीषा ने बताया कि वो यहां पर घरवालों को टास्ट देने के लिए आई हैं जिसका परफॉर्मेंस बेकार हुआ उन्हें वह ब्लैक हार्ट देकर जाएंगी। यह गेम लड़कों  के लिए है अमीषा ने उन्हें शर्ट उतारने के लिए बोला। उन लड़कों की बॉडी पर लड़कियों को उनके लिए अपना पहला इम्प्रेशन लिखना था। इस बीच सिद्धार्थ डे अमीषा के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं।

पहले दिन के एपिसोड में पारस, असिम, आरती, शहनाज, सिद्धार्थ डे, माहिरा, शेफाली, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे स्टार्स जहां किसी न किसी वजह से कैमरे की निगाहों में रहे वहीं कोएना मित्रा,दलजीत कौर, रश्मि देसाई, देवोलीना, अबु मलिक जैसे स्टार्स कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।