आरती पर सिद्धार्थ डे ने किया भद्दा कमेंट, आगबबूला भाई कृष्णा अभिषेक बोले- आमने-सामने बात करूंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरती पर सिद्धार्थ डे ने किया भद्दा कमेंट, आगबबूला भाई कृष्णा अभिषेक बोले- आमने-सामने बात करूंगा

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में इस हफ्ते सिद्धार्थ डे एक टास्क के दौरान आरती सिंह के

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में इस हफ्ते सिद्धार्थ डे एक टास्क के दौरान आरती सिंह के बारे में कुछ अपशब्द कहने के लिए घरवालों के रडार पर थे। इस बीच उन्होंने बहुत हल्ला भी काटा,क्योंकि कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ हो गए। और उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए उन पर आरोप भी लगाया। आरती के अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की डे के साथ भी लड़ाई हुई थी तब उन्होंने कहा था कि मां-बहन से ऐसी बात करते हो क्या।
1571662180 images
 इसके साथ ही शुक्ला ने उन्हें मुंह तोडऩे की बात भी कही थी। शुक्ला ने ये बोला कि यदि आरती का भाई कृष्णा होता तो वो किसी भी हाल में चुप नहीं बैठने वाला था। डे के इस तरह के अजीबो-गरीब बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हुई। अब आरती के भाई और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए डे के बिहेवियर पर रिएक्शन दिया है। 
1571662073 krishna
कूष्णा अभिषेक ने कहा सिद्घार्थ से नाखुश होने की वजह से कहा अब वो सीधा राइटर से बात करेंगे और होस्ट सलमान खान के सामने बिग बॉस 13 के सेट पर उनसे लडऩे के लिए जा सकते हैं। 
1571662139 66425432 484890082073256 5138226912699786251 n
मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक  सिद्धार्थ डे के कमेंट पर गुस्साए कृष्णा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि सिद्धार्थ डे ऐसा कर सकता है। वो मुझे और मेरे परिवार को अच्छी तरह जानते हैं। वो एक महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?। कृष्णा ने आगे कहा कि सिद्धार्थ के कमेंट से उनके फैंस भी बहुत नाराज हैं। लोग उनको ही गालियां दे रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं उनसे आमने-सामने बात करना चाहूंगा। आरती मेरी बहन हैं। मैं शो में जाना चाहता हूं और भाई सलमान खान के सामने पूछना चाहता हूं कि ये सब क्या हो रहा है।
1571662315 54247317 281593909400681 8185016882246401660 n
बिग बॉस में शनिवार के वीकेंड के वार एपिसोड में जब सलमान ने सिद्धार्थ के कमेंट् की आलोचना करी तब उन्होंने कहा था कि वह माफी मांगता है और उसने कहां कि वो रियलिटी शो में आरती या किसी भी महिला कंटेस्टेंट का दिल दुखाने का इरादा नहीं था। 
1571662409 images (2)
बता दें कि इस हफ्ते छह कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नामंकित करने के बाद इसमें से रश्मि देसाई,माहिरा शर्मा और असीम रियाज को शनिवार के दिन सुरक्षित घोषित कर दिया था। जबकि पारस छाबड़ा,सिद्धार्थ डे और अबू मलिक में से किसी दो कंटेस्टेंट्स को सोमवार यानी आज बिग बॉस के घर को छोड़कर जाना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।