जब Anup Jalota ने पूछा जसलीन से शादी का प्लान तो किया कुछ ऐसा रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Anup Jalota ने पूछा जसलीन से शादी का प्लान तो किया कुछ ऐसा रिएक्ट

NULL

टीवी जगत का सबसे पॉपुलर विवादित शो बिग बॉस 12 अपने नए सीजन के पहले दिन से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस के प्रीमियर पर जहां हर कोई इस घर में आने वाली जोडिय़ों और सेलीब्रिटीज को लेकर काफी उत्साहित थे वहीं 65 साल के Anup Jalota ने अपनी 28 साल की दोस्त के साथ ऐसी जबरदस्त एंट्री ली कि सबकी आंखे खुली की खुली रह गई। और देखते ही देखते भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की शिष्या जसलीन सोशल मीडिया पर खूब छाएं हुए हैं।

291421 anoop

जलोटा ने कई बार किया अपने रिश्ते को स्वीकार

भजन गायक Anup Jalota ने कई बार अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है जसलीन ने अभी तक यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा है कि वे एक कपल हैं।

bigg boss 12 Anup Jalota girlfriend Jasleen Matharu 1537122648 1

जसलीन से जब पूछा गया कि उनके और Anup Jalota के बीच का क्या ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, लवर या लिविंग का रिश्ता है? तो जसलीन ने गुस्से में कहा था, ‘किस तरह की कमेस्ट्री आप एक्सपेक्ट कर रहे हो। हम कपल तौर पर अगर आएं हैं तो क्या मैं इन्हें ये बोलूंगी कि ये मेरे ब्वॉयफ्रेंड हैं।

download 1 3

जसलीन के इस बयान से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यही नहीं अनूप के साथ शेयरिंग बेड चुनने के बजाए जसलीन ने जब सिंगल बेड चुना तो हर कोई उनके रिश्ते को लेकर हैरान रह गया। वहीं जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा, ‘मैं इस रिश्‍ते को कभी अपनी मंजूरी नहीं दूंगा। मेरा आशीर्वाद उन्‍हें कभी नहीं मिलेगा और मैं इस सब से अपनी दूरी बना लूंगा।

download 4

हालांकि बिग बॉस के घरवालों ने कंफर्म किया है कि जसलीन, अनूप का काफी ख्याल रख रही हैं। वो उन्हें समय पर दवाईयां देती हैं और उनके खाने का भी ध्यान रखती हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में रोटियां बनाते हुए जसलीन ने अनूप को कहा था कि उन्होंने बिग बॉस के घर में आकर काफी कुकिंग सीखी है।

Screenshot 4 21

इस पर Anup Jalota का कहना था कि इसलिए तो लाए हैं यार तुम्हें यहां। इसके बाद अनूप ने पूछा था कि क्या तुम शादी के बाद भी कुकिंग करोगी जिस पर जसलीन काफी शर्मा गईं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस अनूप और जसलीन की जोड़ी को एक रोमैंटिक डेट पर भेज सकते हैं। जसलीन और अनूप इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड से बाहर हैं।Screenshot 3 32

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।