बिग बॉस 12: Neha Pendse ने घर से बेघर होते ही इस कंटेस्टेंट को लेकर कर दिया यह बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 12: Neha Pendse ने घर से बेघर होते ही इस कंटेस्टेंट को लेकर कर दिया यह बड़ा खुलासा

टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 12 में इस हफ्ते घर से बेघर Neha Pendse हो

टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 12 में इस हफ्ते घर से बेघर Neha Pendse हो गई हैं। नेहा पेंडसे ने टीवी शो आई कमिंग मैडम में काम कर चुकी हैं। बिग बॉस के घर में नेहा पेंडसे को सबसे शांत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाता था।

neha pendse 14.10.18 4

लेकिन नेहा ने घर से बाहर आने के बाद घर के अंदर रहने वाले लोगों के चेहरे से बड़ी ही बेबाकता से पर्दा उठा दिया है। घर से निकलने के बाद जब नेहा पेंडसे ने इंटरव्यू के दौरान जब उनसे दीपिका कक्कड़ के बारे में सवाल पूछा गया, तो वह हंस पड़ी।

Neha Pendse ने कहा बहुत जल्दी कर लिया लोगों पर भरोसा

Screenshot 1 23

बता दें कि Neha Pendse ने अपने इंटरव्यू में दीपिका कक्कड़ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। नेहा ने दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में मैं किसी के सबसे ज्यादा करीब थी तो वह दीपिका कक्कड़ थीं।

DpKP9DDVsAAnr0o

 

लेकिन बिग बॉस के घर में रह कर मुझे अब पता चल गया है कि किसी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करना चाहिए। नेहा पेंडसे ने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलने केबाद ये एहसास हुआ है कि मैंने ज्यादा ही भरोसा कर लिया था।

दीपिका को लेकर Neha Pendse ने किया बड़ा खुलासा

nomination2

 

Neha Pendse ने कहा कि घर के अंदर दीपिका कक्कड़ को लेकर जो भी बातें फैली हुई थीं उन सभी पर मैं देख नहीं पाई। क्योंकि मैं दीपिका से बहुत प्यार करती थी। नेहा ने बात करते हुए कहा कि अब घर के बाहर भी यही सुन रही हूं कि दीपिका कक्कड़ डबल फेस है। अब मुझे इस बात का एहसास हो गया है कि घर के अंदर लोगों को मैं सही तरीके से पहचान नहीं पाई।

p 2135339007 0 large

 

नेहा पेंडसे ने दीपिका कक्कड़ के बारे में बात करते हुए कहा, कि दीदी तो खेल गईं। नेहा का कहना है कि घर में दीपिका और रोमिल दिमाग से खेल रहे हैं।

biss

 

यहां देखें Neha Pendse का इंटरव्यू वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।