टीवी जगत का सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के Anup Jalota और उनकी जोड़ीदार मथारू जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तभी से चर्चा का विषय बने हुए हैं।
शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्ते पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। इतना ही नहीं इनके रिश्ते पर अब तरह-तरह के मिम्स शायरी और जोक्स बन रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BlzeMwTBpON/?utm_source=ig_embed
बिग बॉस प्रीमियर के दौरान जब Anup Jalotaऔर जसलीन ने जैसे ही स्टेज पर सलमान खान के सामने ये खुलासा किया कि वो पिछले 3 साल से जसलीन के साथ रिश्ते में हैं तब हर कोई दंग रह गया। इस बीच टीवी की एक नामी एक्ट्रेस ने अनूप जलोटा पर बड़ा इल्जाम लगा दिया है।
अनूप के बच्चे की मां बनने वाली थीं जसलीन
हाल ही में अनीशा नाम की एक मॉडल ने एक ऐसा खुलासा किया जिसको जानकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। अनीशा ने Anup Jalota और जसलीन के रिश्तें को लेकर कहा कि जसलीन पिछले साल अनूप के बच्चे की मां बनने वाली थीं।
खबरों के अनुसार अनीशा ने बताया कि उन्होंने कई बार जसलीन और Anup Jalota को झगड़ा करते हुए देखा है। अनीशा का कहना है कि यह झगड़ा सिर्फ इसलिए होता था क्योंकि अनूप जलोटा की लापरवाही के कारण जसलीन प्रेग्नेंट हो गई थी।
बता दें कि यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। सूत्रों के अनुसार इस झगड़े से परेशान होकर कुद समय बाद ही जसलीन ने अपना बच्चा गिरा दिया या फिर यूं कहे कि अबॉर्शन करा दिया है। अनीषा ने आगे बताया”कुछ दिनों बाद Anup Jalota ने मुझे बताया कि उन्हें लगता है कि जसलीन उन्हें धोखा दे रही हैं और उनका लंदन में कोई बॉयफ्रेंड है।