बड़ा खुलासा जसलीन मथारू बनने वाली थी Anup Jalota के बच्चे की मां,लेकिन हुआ कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ा खुलासा जसलीन मथारू बनने वाली थी Anup Jalota के बच्चे की मां,लेकिन हुआ कुछ ऐसा

टीवी जगत का सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल

टीवी जगत का सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के Anup Jalota और उनकी जोड़ीदार मथारू जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तभी से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

734065 anup jalota jasleen matharu

शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्ते पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। इतना ही नहीं इनके रिश्ते पर अब तरह-तरह के मिम्स शायरी और जोक्स बन रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BlzeMwTBpON/?utm_source=ig_embed

बिग बॉस प्रीमियर के दौरान जब Anup Jalotaऔर जसलीन ने जैसे ही स्टेज पर सलमान खान के सामने ये खुलासा किया कि वो पिछले 3 साल से जसलीन के साथ रिश्ते में हैं तब हर कोई दंग रह गया। इस बीच टीवी की एक नामी एक्ट्रेस ने अनूप जलोटा पर बड़ा इल्जाम लगा दिया है।

Anup 5

अनूप के बच्चे की मां बनने वाली थीं जसलीन

हाल ही में अनीशा नाम की एक मॉडल ने एक ऐसा खुलासा किया जिसको जानकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। अनीशा ने Anup Jalota और जसलीन के रिश्तें को लेकर कहा कि जसलीन पिछले साल अनूप के बच्चे की मां बनने वाली  थीं।bigg boss 0

खबरों के अनुसार अनीशा ने बताया कि उन्होंने कई बार जसलीन और Anup Jalota को झगड़ा करते हुए देखा है। अनीशा का कहना है कि यह झगड़ा सिर्फ  इसलिए  होता था क्योंकि अनूप जलोटा की लापरवाही के कारण  जसलीन प्रेग्नेंट हो गई थी।Anup 3

बता दें कि यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। सूत्रों के अनुसार इस झगड़े से परेशान होकर कुद समय बाद ही जसलीन ने अपना बच्चा गिरा दिया या फिर यूं कहे कि अबॉर्शन करा दिया है। अनीषा ने आगे बताया”कुछ दिनों बाद Anup Jalota ने मुझे बताया कि उन्हें लगता है कि जसलीन उन्हें धोखा दे रही हैं और उनका लंदन में कोई बॉयफ्रेंड है।1537539593 anup jalota jasleen

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।