ये है पूरी प्लान‍िंग तो इस वजह से अनूप जलोटा करना चाहते हैं जसलीन का कन्यादान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है पूरी प्लान‍िंग तो इस वजह से अनूप जलोटा करना चाहते हैं जसलीन का कन्यादान

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 कि घर से आते ही अपने खुलासे से सबको हैरान

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 कि घर से आते ही अपने खुलासे से सबको हैरान कर दिया है। अब उन्होंने बताया है कि वह जसलीन मथारू का कन्यादान करेंगे। जी हां यह खबर अजीब जरूर है लेकिन यह एकदम सच है। सूत्रों के अनुसार अनूप जलोटा ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आकर उन्होंने जसलीन के पिता केशर मथारू से बातचीत की।

anup jasleen

जलोटा ने तो उनसे ये भी कहा कि वह जसलीन का कन्यादान करना चाहते हैं। इस पर जसलीन के पिता ने जलोटा ने कहा कि हम दोनों मिलकर जसलीन का कन्यादान करेंगे।

jasleen father story thumb

मां ने भी किया सवाल कौन है जसलीन

वैसे अनूप जलोटा और जसलीन के र‍िश्ते का असर उनके पर‍िवार पर भी हुआ है। अनूप ब‍िग बॉस के घर से न‍िकलकर सीधा अपनी मां से मिलने पहुंचे। 85 वर्षीय उनकी मां ने अनूप से मिलकर सबसे पहले जो सवाल किया वो सुनकर खुद भजन सम्राट भी हैरान रह गए। अनूप जलोटा ने बताया, ”मेरी मां ने मुझे देखते ही बस ए‍क सवाल किया, ये जसलीन कौन है?”

article l 2018926011052239922000

मां के इस सवाल के जवाब में अनूप जलोटा ने फिलहाल वही जवाब द‍िया कि ये सब महज अफवाह है। जसलीन महज मेरी स्टूडेंट है। बता दें अनूप-जसलीन बतौर व‍िच‍ित्र जोड़ी घर के अंदर आए थे।

anup jalota 1939346 835x547 m

पहले दिन से ही यह जोड़ी चर्चा का विषय बन गई थी। लेकिन अनूप ने बताया, ‘मेरे पास जसलीन आई थी कि उन्हें ‘बिग बॉस’ से बुलावा आया है।

Anup 3

लेकिन एक विचित्र जोड़ी के रूप में उन्हें जाना है। मैंने सोचा था बहुत से शो हैं कैसे जाना हो पाऐगा लेकिन फिर उनके पिता का मेरा पास फोन आया कि आप चले जाएंगे तो मेरी बेटी का भला हो जाएगा। इसके बाद अनूप ने कहा मैं समझ चुका था कि मेरे जाने से सब जसलीन को जान ही जाएंगे जितने लोग मुझे जानते हैं वह तो सारे ही जानने लगेंगे।

Bb Jalseen anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।