Bigg Boss 11 : प्रियांक का फिर आकाश पर हमले की कोशिश, क्या सलमान अब प्रियांक पर कोई फैसला ले पाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 11 : प्रियांक का फिर आकाश पर हमले की कोशिश, क्या सलमान अब प्रियांक पर कोई फैसला ले पाएंगे

NULL

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 11’ के 2 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत फिलन ‘रंग दे बसंती’ के ‘खलबली’ गाने के साथ होती है। प्रियांक शर्मा विकास गुप्ता से कहते हैं कि वह अब उन्हें कोई एडवाइस नहीं देंगे। वहीं, शिल्पा शिंदे प्रयांक का पक्ष लेते हुए कहती हैं कि विकास किसी का भी दोस्त नहीं बन सकता।

Bigg Boss 11

इसके बाद बिग बॉस सभी प्रतिभागियों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और उन्हें उनके लग्जरी बजट टास्क के परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं। वह बताते हैं कि 14 में से 12 प्रतिभागियों बिग बॉस द्वारा दिए गए कंसाइनमेंट को सही तरीके से पूरा नहीं किया, तो इस हफ्ते उन्हें लग्जरी बजट नहीं दी जाएगी।

Bigg Boss 11

बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि उन्हें दो लोगों के नाम बताए जाएं, जिनका प्रदर्शन इस टास्क के दौरान काफी खराब रहा। इस पर प्रियांक कहते हैं कि शिल्पा का काम बहुत खराब था। अर्शी भी प्रियांक का सपोर्ट करती नजर आती हैं. और अंत जेल भेजने के लिए विकास और मजहबी का नाम चुना जाता है। उसके बाद लव त्यागी से पूछा जाता है कि विकास और मजहबी के साथ किसी और एक का नाम बताएं, जो इन्हें ज्वाइन कर सकते हैं। इस पर लव अर्शी का नाम लेते हैं। वह कहते हैं कि उनकी कैप्टेंसी के दौरान अर्शी ने काफी हंगामा मचाया था।

Bigg Boss 11

अब विकास, मजहबी और अर्शी को जेल में बंद कर दिया जाता है। अब शिल्पा और आकाश विकास को भड़काने की कोशिश करते हैं, वे कहते हैं कि विकास जेल में सो रहा है। यह सुनते ही विकास भड़क जाता है और वह जेल से भागने की कोशिश करता है। उसी समय बिग बॉस उन्हें रोकते हैं और फिर विकास वापस जेल के अंदर आ जाते हैं। वह लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि उन्हें बाहर जाने दिया जाए।

 

उसके बाद विकास कैमरे के सामने प्रियांक के बारे में बोलते हैं कि वह शिल्पा से भी ज्यादा खराब है। फिर बिग बॉस लव को आदेश देते हैं कि वह जेल का गेट खेल दें और विकास को कंफेशन रूम में लेकर आएं। कंफेशन रूम में विकास बिग बॉस से कहते हैं कि वह इस शो को छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए वह किसी भी प्रकार का हरजाने के लिए तैयार हैं। वह आगे कहते हैं कि अब एक ही घर में वह और शिल्पा साथ-साथ नहीं रह सकते।

Bigg Boss 11

उसके बाद बिग बॉस शिल्पा को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वह किसी पर पर्सनल कमेंट न करें। इस पर शिल्पा बिग बॉस से माफी मांगती हैं और वह कहती हैं कि वह अब ऐसा दोबारा नहीं करेंगी। वह कहती हैं कि वह विकास से भी माफी मांगेंगी, उनसे कहेंगी कि अब वह दोबारा उनसे कुछ नहीं बोलंगी, लेकिन इसके वह विकास को लगातार भड़काती नजर आती हैं। शिल्पा विकास के लिए खाना लेकर आती है, जिसे विकास खाने से मना कर देता है।

Bigg Boss 11

विकास यह निर्णय लेते हैं कि वह सभी घरवालों को जेल के बाहर बुलाएंगे और शिल्पा और सभी के साथ अपना मैटर खत्म करेंगे। इसी दौरान जब सभी प्रतिभागी विकास की बातों को ध्यान से सुन रहे थे, तभी शिल्पा के करीबी आकाश विकास पर चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं कि वह शिल्पा के बारे में झूठ बोल रहा है।

Bigg Boss 11

और इसी वक्त प्रियांक भी अपना आपा खो देता है और वह आकाश पर हमला करने का प्रयास करता है। फिर सभी घरवाले प्रियांक को रोकते हैं। इसके बाद विकास प्रियांक को अपने पास बुलाते हैं, लेकिन प्रियांक उनसे बात करने से इनकार कर देता है। बाद में, प्रियांक विकास के पास आता और फिर विकास उससे कहते हैं कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं। इसलिए उनकी लड़ाई में वह दखल अंदाजी न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।