6 साल का रिश्ता हुआ ख़त्म, अलग हुए Bigg Boss 11 के Puneesh Sharma और Bandgee Kallra - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 साल का रिश्ता हुआ ख़त्म, अलग हुए Bigg Boss 11 के Puneesh Sharma और Bandgee Kallra

बिग बॉस का ये रियलिटी शो जब-जब टीवी पर आता है तब हर बार लोगों के बीच चर्चाओं

बिग बॉस का ये रियलिटी शो जब-जब टीवी पर आता है तब हर बार लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनता दिखाई देता है यही नहीं इस शो में लव स्टोरी और लव ट्रायंगल को देखना भी काफी आम बात हो गई है इस शो के लोग जब भी घर में आते हैं तो किसी ना किसी को एक दूसरे से प्यार हो ही जाता है ऐसा ही कोई बिग बॉस 11 के सीजन के दौरान हुआ था जब कंटेस्टेंट  पुनीत शर्मा और बंदगी कारला शो में नजर आए थे इस शो के दौरान इन दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
1690088002 359322733 18378492034024199 80860806725348631 n
 उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते को एक्सेप्ट भी किया था फिर बिग बॉस घर से बाहर निकलने के बाद भी इनका रिलेशनशिप रहा दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब मानो इनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई हो अचानक से इस कपल का ब्रेकअप हो रहा है ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है क्योंकि इतना लंबा रिश्ता जब टूटता है तो लोगों को भी फर्क पड़ता है। बंदगी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये क्लियर किया है कि वो और पुनिश आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।
1690088099 362435615 834225211310813 2293467449446746532 n
दोनों ने अलग होने का फैसला किया है हालांकि वह एक दूसरे का सपोर्ट करना जारी रखेंगे बंदगी ने अपने इस नोट में लिखा हाय दोस्तों! मैं और पुनीश अब आपसी फैसले के बाद अब अलग हो गए हैं। हमने जो समय शेयर किया है वो याद रहेगा। हम लाइफ में कुछ भी करने का फैसला करते है उसमें एक दूसरे का सपोर्ट करते है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा-  मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करे और चीजों पर अटकलें न डाले।
1690088113 screenshot 1
बंदगी के पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर बाद पुनिष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और अपनी स्टोरी को बताया। बता दे, ये जोड़ी पिछले 5 साल से एक साथ थी। बंदगी कालरा एक इंजीनियर है जिन्होंने कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो बिग बॉस में भाग लेने के लिए अपनी नौकरी को छोड़ दिया था उन्होंने एक मॉडल के रूप में पहचान बनाई और आज वह एक फेमस कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
1690088135 350627724 1583869922098448 5421903007806214253 n
 उनका सोशल मीडिया अकाउंट इसका सबूत है। वही बिग बॉस के बाद पुनीश ने काफी कुछ हासिल किया है वह बिग बॉस में सुर्खियों में आए पुनीश  ने एक वेब सीरीज में काम किया। साल 2021 में पुलिस ने कहा था कि वह बंदगी करियर में सेटल होने की प्लानिंग कर रहे हैं और शादी के लिए इंतजार कर रहे हैं जब आपके पास राइटिंग इंसान होता है आपकी लाइफ में तो जल्दी किस बात की! वही अब सोशल मीडिया पर सेपरेट होने की खबरों के बाद उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों को गहरा धक्का दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।