बिग बॉस 11 : बंदगी ने घर से बाहर निकलते ही अर्शी और हिना पर किया बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 : बंदगी ने घर से बाहर निकलते ही अर्शी और हिना पर किया बड़ा खुलासा

NULL

बिग बॉस शो से इस हफ्ते बंदगी कालरा घर से बाहर हो चुकी हैं। बंदगी कालरा जैसे ही एलिमिनेट हुई हैं वैसे ही उनका गुस्सा घर केकंटेस्टेंट हिना खान और अर्शी खान पर फूटा है। बंदगी का कहना है कि टीवी की लाडली बहू हिना खान में सबसे ज्यादा चालक हैं।

Bandagiबंदगी ने कहा है कि हिना घर के अंदर एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो घर में बहुत ज्यादा ही नेगटिविटी फैलाती हैं। बंदगी ने यह भी कहा कि हिना घर के बाकि लोगों से ज्यादा इन्सिक्यूर भी हैं।

Hina

बंदगी ने कहा कि हिना गेम के लिए किसी भी हद तक गन्दी गेम खेल सकती हैं। हिना अपने सेलिब्रिटी स्टेटस के चलते घर में अपने आपको दूसरों से तुलना में काफी श्रेष्ठ समझती हैं।

Hina khanहिना को घर में अपने आपको प्रूव करने के लिए सपोर्टर की जरूरत होती है। बंदगी ने कहा घर के अंदर हिना के सपोर्टर का काम लव त्यागी और प्रियांक शर्मा कर रहे हैं। बंदगी ने कहा कि प्रियांक और लव अगर नॉमिनेट हो जाते हैं तो हिना खान को घर में अपनी औकात समझ में आ जाती है।

bigg boss 11बंदगी ने कहा कि अर्शी खान के जैसा बिग बॉस के घर में कोई ओर करैक्टर नहीं है। अर्शी गेम खेलने के लिए हद से ज्यादा गंदा खेल सकती है।

Arshi

बंदगी ने कहा कि पहले अर्शी घर में काफी ही अच्छी थी लेकिन अब वह शो में अंत तक रहने के लिए कुछ भी कर रही हैं। अब शो में आगे तक जाने के लिए अर्शी कन्फ्यूज है कि वह विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के साथ कैसे बनी रहे।

Shilpa Shinde

हाल ही में अर्शी की दोस्ती हिना खान से हुई है लेकिन बंदगी ऐसा बोल रही हैं कि हिना खान कभी भी अर्शी के साथ दोस्ती नहीं कर सकती हैं। आगे जो भी हफ्ते आएंगे उनमें कॉमनर्स के लिए पेरशानी और भी बढ़ जाएंगी। घर में यह देखा जा रहा है कि हिना लव को बहुत ज्यादा सपोर्ट कर रही हैं।

Arshi hina

अब यह जो सेलिब्रिटीज है वह अपना अगला निशाना पुनीश, आकाश और अर्शी पर जरूर साधेंगे। बंदगी ने कहा है कि अगर बिग बॉस शो का इस सीजन का खिताब पुनीश ने नहीं जीता तो वह खिताब विकास गुप्ता या फिर शिल्पा शिंदे के नाम पर होगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।