बिग बॉस 14 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शो में फिर होगी जैस्मिन भसीन की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 14 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शो में फिर होगी जैस्मिन भसीन की वापसी

खबर आ रही है कि मेकर्स जैस्मिन भसीन की वापसी करवाने जा रहे हैं। कुछ दिन क्वारंटीन में

बिग बॉस के इस सीजन में इस बार एविक्शन से ज़्यादा कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती दिखाई दे रही है। अब तक सीजन 14 का आधे से ज़्यादा सफर खत्म हो चूका है फिर भी घर में कंटेस्टेंट्स लगातार एंट्री ले रहे है। यहां तक की जिस कंटेस्टेंट को कम वोट्स की वजह से बाहर किया जाता है, दूसरे दरवाजे से कंटेस्टेंट की फिर शो में एंट्री हो जाती है। 
1611386370 screenshot 20
ऐसे में अब खबर आ रही है कि मेकर्स जैस्मिन भसीन की वापसी करवाने जा रहे हैं। कुछ दिन क्वारंटीन में रहने के बाद उन्हें फिर शो का हिस्सा बना लिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस बार जैस्मिन भसीन शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक सपोर्टर बनकर हिस्सा लेने वाली हैं। जैस्मिन अब अली गोनी का सपोर्ट करने के लिए शो में आ रही हैं। 
1611386282 122736492 2712876835590478 8007387235732458828 n
अली और जैस्मिन की केमिस्ट्री किसी से नहीं छिपी है, ऐसे में एक्ट्रेस का उन्हें सपोर्ट करने के लिए आना हैरान नहीं करता। इंट्रेस्टिंग बात तो ये रही है कि कुछ समय पहले तक अली गोनी ये रोल निभा रहे थे। जब बिग बॉस में जैस्मिन थोड़ी कमजोर पड़ती दिखाई दीं, तब मेकर्स ने अली गोनी को सपोर्टर बनाकर एंट्री करवा दी थी। बाद में एक टास्क के तहत जैस्मिन को बचाने के लिए अली ने खुद को बाहर करवा दिया।
1611386302 bigg boss aly goni 1200
 
लेकिन उसके बाद पूरा सीन पलट गया और अली गोनी की शो में बतौर कंटेस्टेंट वापसी हुई। वहीं दूसरी तरफ कम वोट्स ने जैस्मिन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब कहा जा रहा है कि जैस्मिन भसीन शो में सिर्फ अली गोनी के लिए वापस आएंगी। वे फैमिली वीक में एक हफ्ते के लिए घर में एंट्री ले सकती हैं। उसके बाद उनकी जर्नी शो में खत्म मानी जाएगी।
1611386250 106105436 144477050559156 8375252652141121584 n
वैसे जैस्मिन की शो में दोबारा एंट्री को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार जैस्मिन अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं। वे कुछ बड़ा ऐलान करती भी दिख सकती हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर देखने को मिल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।