कुमकुम भाग्य में जल्द आएगा बड़ा ट्विस्ट, अभि की मौत की चल रही है प्लानिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुमकुम भाग्य में जल्द आएगा बड़ा ट्विस्ट, अभि की मौत की चल रही है प्लानिंग

शो पर अभि की मौत के साथ बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। हाल ही में इस ट्विस्ट को

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में कोई न कोई बड़ा ट्विस्ट आता ही रहता है। ऑडियंस को खुश रखने के लिए मेकर्स शो को हमेशा इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिशों में जुटे रहते है और ये शो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। यही कारण है कि इस शो को ज़बरदस्त टीआरपी भी मिलती है। वहीं इस शो के मेकर्स ने एक बार फिर से ‘अभि’ और ‘प्रज्ञा’ की जिंदगी में बड़ा तूफान ला दिया है। 
1613820316 kumkum bhagya
शो पर अभि की मौत के साथ बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। हाल ही में इस ट्विस्ट को लेकर अभि का किरदार निभा रहे एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने खुलकर बात की है। उन्होंने अपने इस मुश्किल सीन के बारे में भी दिलचस्प बातें बताई हैं।दरअसल, कुमकुम भाग्य में इन दिनों दर्शकों को चौंका देने वाला प्लॉट चल रहा है। यहां पर अभि और प्रज्ञा की मुश्किलों से भरी लव स्टोरी दर्शकों को बेहद दिलचस्प लगती है, वहीं अब इन दोनों की शादी का सीक्वेंस और भी दिलचस्प हो गया है। इस शो के फैंस ये जानकर निराश हो सकते हैं कि अभि को गोली लगने वाली है। सिर्फ यही नहीं एक ड्रामेटिक सीन में अभि खाई में भी गिरने वाले है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि और प्रज्ञा का पीछा कुछ गुंडे कर रहे हैं। दोनों बच के निकलने की कोशिश में भाग रहे होते हैं और अचानक अभि को गोली लग जाती है और वो खाई में गिर जाते है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जब इस ट्विस्ट के बारे में शब्बीर अहलूवालिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ बताया तो नहीं लेकिन दर्शकों से उम्मीद जताते हुए कहा कि वो आने वाला एपिसोड जरूर देखें।
1613820388 1795616
वहीं शो में खाई में गिरने वाले स्टंट सीन के बारे में बताते हुए शब्बीर अहलूवालिया ने कहा कि ‘जब मेकर्स ने मुझे इस सीन के बारे में बताया तो मैं बहुत एक्साइटेड था। ऐसे एक्शन पैक्ड सीक्वेंस करना हमेशा काफी एक्साइटिंग रहता है। कोरियोग्राफी देखने और सारे इक्विपमेंट की सिक्योरिटी चेक करने के बाद मैंने ये सीन शूट किया, मैं हमारे फैंस के इस सीन को देखने का इंतजार कर रहा हूं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।